Loan News

Loan News Pune: ओएनजीसी कर्मचारी ने पुणे में 21 लाख रुपये का वाहन लोन प्राप्त करने के लिए जाली दस्तावेज की ली मदद, जानिए पूरी खबर

Published:

By Viraj Gupta

Loan News Pune: हाल ही में पुणे में एक ऐसा मामला सामने आया हैं पुलिस का कहना है की एक व्यक्ति ने कथित तौर पर खुद को तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) का कर्मचारी बताया था. और 20.83 लाख रुपए का वाहन लोन प्राप्त किया. रिपोर्ट की माने तो व्यक्ति के द्वारा दियें गए सभी दस्तावेज जो लोन लेने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा की कर्वे नगर शाखा में अधिकारियों को धोखा दिया था। सभी दस्तावेज जाली निकले के तुरंत बाद फिर मामला दर्ज करा दिया गया है

ONGC employee took help forged documents vehicle loan 21 lakh Pune
Loan News Pune ओएनजीसी कर्मचारी ने पुणे में 21 लाख रुपये का वाहन लोन प्राप्त करने के लिए जाली दस्तावेज की ली मदद, जानिए पूरी खबर

इस मामले में बैंक अधिकारी अखिल पिसल ने अलंकार थाने में एफ आई आर (FIR) दर्ज करायी है . शिकायत के बाद, पुलिस ने पुणे निवासी राहुल पाटिल के खिलाफ जालसाजी, विश्वासघात और धोखाधड़ी से संबंधित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दिया है।

रिपोर्ट की मानें तो अधिकारियों ने कहा कि आरोपी ने चार पहिया वाहन खरीदने के लिए वाहन लोन मांगने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा की कर्वे नगर शाखा से संपर्क किया था। जांच अधिकारी उप-निरीक्षक गणेश चव्हाण ने कहा कि आरोपी बैंक से 20.83 लाख रुपये का लोन लेने में कामयाब रहा, लेकिन बाद में उसने वाहन बेच दिया और ईएमआई पर चूक कर दी।

“बैंक ने तब पाया कि आरोपी द्वारा यह दिखाने के लिए कि वह ओएनजीसी (ONGC) का कर्मचारी था, आधार कार्ड और वेतन पर्ची जैसे दस्तावेज जाली थे। जांच जारी है, ”एसआई ने कहा।

RBI के इस फैसले से अब लोन लेना होगा और भी मुश्किल, महंगा जानिए क्या है पूरी

Photo of author

Viraj Gupta

मेरा नाम Viraj Gupta हैं और में Loan Alert का लेखक हूँ, मेरा मानना है की आज के समय में Personal Finance, और Loan की जानकारी हर व्यक्ति को होनी चाहिए क्योंकि फाइनेंस और लोन हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है।

Leave a Comment