Loan

Education Loan Kaise Aur Kahan Se Len – पाए 20 लाख रुपए का Education loan

Published:

By Viraj Gupta

नमस्कार दोस्तों अगर आप लोग विदेश जाकर पढ़ना चाहते हैं या फिर भारत में रहते ही आगे की पढ़ाई अच्छे कॉलेज से पूरा करना चाहते हैं परंतु आपके पास पढ़ने के लिए पैसे नहीं है, या आप अपने बच्चों को पढ़ने के लिए विदेश भेजना चाहते हैं लेकिन पैसों के अभाव में आप अपने बच्चों को पढ़ने के लिए भेज नहीं पा रहे हैं तो ऐसे में आप सभी के पास आगे की पढ़ाई को पूरा करने के लिए एक जरिया होता है Education loan, लेकिन सभी लोगों को Education loan के बारे में जानकारी नहीं होती करो नहीं जानते हैं कि Education loan क्या है और Education loan कैसे और कहां से ले सकते हैं के अलावा Education loan लेने पर कितना ब्याज दर देना पड़ता है.

अगर आप भी Education loan लेना चाहते हैं और आप नहीं जानते कि Education loan कैसे और कहां से लिया जाता है तो आप हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ें. क्योंकि आज के भारत में हम आपको Education loan के बारे में सभी जानकारी को विस्तार से बताने वाले हैं.

Education loan kya hai

जब कोई व्यक्ति अपने या फिर अपने बच्चों के उच्च शिक्षा के लिए लोन लेता है और आगे की पढ़ाई करता है तो लिए गए इस लोन को Education loan कहते हैं. आज के समय में Education loan आप भारत के किसी भी बैंक से ले सकते हैं. अभी के समय में सरकार छात्रों के अच्छी शिक्षा के लिए इस क्वेश्चन लोन जैसे योजना को ला रही है जिसके अंतर्गत अभी आप लोन ले सकते हैं.

Education loan Kaise aur kahan se len - पाए 20 लाख रुपए का Education loan
Education loan Kaise aur kahan se len – पाए 20 लाख रुपए का Education loan

Home loan क्या है – 2024 में Home loan कैसे ले – जानिए Home loan के बारे में

Education loan kitne Prakar ke Hote Hain

Education loan कर तरीके के होते हैं जो आज मैं आप लोगों को बताने जा रहा हूं.

Career education loan : यह लोन तब लिया जाता है जब छठ अपना करियर बनाने के लिए उच्चतम डिग्री को हासिल करना चाहता है. आप इस लोन को देश या फिर विदेश में पढ़ने के लिए ले सकते हैं.

Professional graduation loan: इस प्रकार के लोन को छात्र तब लेता है जब उसे ग्रेजुएशन के बाद आगे की पढ़ाई करनी होती है. इस लोन को आप विदेश में पढ़ाई करने के लिए भी ले सकते हैं.

Parents loan : इस प्रकार के Education loan को माता-पिता अपने बच्चों के उच्चतम पढ़ाई के लिए लेते हैं.

Undergraduate loan : जब आपको अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करनी हो तब आप इस लोन को ले सकते हैं.

Education loan lene ke liye document

अगर आप अपनी पढ़ाई के लिए Education loan लेना चाहते हैं तो Education loan के लिए अप्लाई करने से पहले आपके पास सभी डॉक्यूमेंट होने चाहिए तभी आप Education loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं जो इस प्रकार है.

  •  पैन कार्ड
  •  आधार कार्ड
  •  एड्रेस प्रूफ
  •  मार्कशीट
  •  पेरेंट्स पैन कार्ड
  •  पेरेंट्स इनकम प्रूफ
  •  पासपोर्ट साइज फोटो

Education loan lene ke liye eligibility

अगर आप Education loan के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कुछ एलिजिबिलिटी होनी चाहिए जैसे-

  • अगर आप Education loan लेना चाहते हैं तो आपके माता-पिता के इनकम अच्छी होनी चाहिए.
  •  अगर आपके मार्क्स अच्छे हैं तो Education loan लेने में आपको मदद मिलेगी.
  •  आपके सभी डॉक्यूमेंट वैलिड होने चाहिए.
  •  अगर आप चार लाख रुपए से अधिक का Education loan लेना चाहते हैं आपके पास एक लोन का गारंटी लेने वाला होना चाहिए. वह चाहिए आपके माता-पिता या फिर आपकी पत्नी हो सकती है.

Education loan Kaise le

Education loan लेना बहुत ही आसान है जैसे आप कोई दूसरा लोन लेते हैं ठीक वैसे ही Education loan भी ले सकते हैं. Education loan लेने के लिए सबसे पहले उस बैंक को चुने जिस बैंक से आप Education loan लेना चाहते हैं. इसके बाद आप उसे बैंक के नजदीकी ब्रांच में जाये. इसके बाद बैंक वालों से आप Education loan लेने के बारे में बताएं. उसके बाद बैंक वाले आपको Education loan के बारे में सभी जानकारी को अच्छे से समझा देंगे. अगर आपको बैंक का ब्याज दर सही लगे तो आप उसे बैंक से Education loan ले सकते हैं.

Kaun se course ke liye education loan Milta Hai

बहुत से छात्रों के मन में यह कंफ्यूजन है कि Education loan सिर्फ MBA, MBBS या फिर इंजीनियरिंग करने वाले छात्रों को ही मिलता है. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है आप किसी भी क्षेत्र में पढ़ाई करने के लिए Education loan को ले सकते हैं. ऐसा लोगों के मन में इसलिए है क्योंकि MBA और MBBS करने वाले छात्र Education loan के लिए ज्यादा अप्लाई करते हैं और Education loan लेते हैं क्योंकि इन सब कोर्स में ज्यादा पैसे लगते हैं.

Education loan ke fayde

Education loan लेने के बहुत ही फायदे हैं. Education loan बाकी लोन की तरह ही होता है जो आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए लिया जाता है. आप Education loan को लेकर विदेश मैं भी अपनी पढ़ाई को कर सकते हैं. Education loan लेकर आप किसी भी फील्ड में अपना कैरियर बना सकते हैं. Education loan लेने का सबसे बड़ा फायदा या है कि यह लोन बाकी लोन का मुकाबला कम ब्याज दर पर मिलता है.

Education loan interest rate

अगर बात करें Education loan की ब्याज दर की तो यह अलग-अलग बैंकों के अलग-अलग ब्याज दर है. मैं आपको यहां पर स्टेट बैंक आफ इंडिया का ब्याज दर बताता हूं जो 7.95% है क्योंकि बाकी बैंकों को मुकाबले बहुत कम है.

निष्कर्ष

आज की इस पोस्ट में मैंने आप लोगों को इस Education loan के बारे में सभी जानकारी को विस्तार से बताया है. इस पोस्ट में आप लोगों ने जाना है कि Education loan क्या है और Education loan के लिए अप्लाई कैसे करते हैं. अगर आपको हमारी पोस्ट से कोई भी मदद हुई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

Education Loan Kaise Aur Kahan Se Len
Photo of author

Viraj Gupta

मेरा नाम Viraj Gupta हैं और में Loan Alert का लेखक हूँ, मेरा मानना है की आज के समय में Personal Finance, और Loan की जानकारी हर व्यक्ति को होनी चाहिए क्योंकि फाइनेंस और लोन हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है।

Leave a Comment