Loan

Car loan Kaise le 2024 – कार लोन के लिए अप्लाई करने का सही तरीका जाने

Published:

By Viraj Gupta

आज के समय में कार  लेने का सपना हर किसी व्यक्ति का होता है. हर कोई व्यक्ति चाहता है कि मेरे पास एक अच्छी सी खुद की कार  हो जिसमें वो कहीं भी आ जा सके. लेकिन आज के इस समय में कार  लेना कोई आसान काम नहीं है क्योंकि कार  की कीमत बहुत ही ज्यादा बढ़ चुकी है जिससे हर कोई व्यक्ति कार को नहीं खरीद सकता है.

अगर आप भी कोई कार  खरीदने की सोच रहे हैं और आपके पास कार  खरीदने के लिए अभी पर्याप्त पैसे नहीं है तो आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि आप बैंक से Car loan Kaise le इनके बारे में पुरीं जानकारी आप इस आर्टिकल के मधिय्म से सिखने वाले है और अपना कार लेने का सपना पूरा कार सकते हैं. अगर आपको नहीं पता कार  लोन क्या होता है, कार  लोन के लिए अप्लाई कैसे कार ते हैं और कार  लोन कितने ब्याज पर मिलता है और कितने रुपए तक कार  लोन मिल सकता है तो आप हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं. इस पोस्ट में हम आपको कार  लोन से जुड़ी सभी जानकारी विस्तार से बताने वाले हैं. चलिए जानते हैं कार  लोन क्या होता है.

Car loan क्या होता है और Car loan Kaise le?

अगर आपको नहीं पता कार  लोन क्या होता है तो मैं आपको बड़ी आसान भाषा में बताता हूं कार  लोन किसे कहते हैं. जैसे आप किसी भी बैंक से पर्सनल लोन या फिर बिजनेस कार ने के लिए  बिजनेस लोन लेते हैं वैसे ही अगर आप बैंक से कार  लेने के लिए लोन लेते हैं वह कार  लोन कहलाता है. भारत में आप किसी भी बैंक से कार  लोन के लिए अप्लाई कार  सकते हैं और कार  लोन ले सकते हैं.

Car loan कितने प्रकार का होता है ?

दो प्रकार के कार  लोन बैंक आपको प्रोवाइड कारती है जैसे car purchase loan: यह लोन बैंक आपको तब देते हैं जब आपको नई कार  खरीदनी हो इस तरह के लोन को 1 साल से 7 साल के अंदर चुकाना होता है जिस पर 8% से लेकार  14 परसेंट की ब्याज दर देनी पड़ती है.

Used car loan: यह लोन पुरानी कार  को खरीदने के लिए लिया जाता है. इस लोन को 1 से 5 साल के अंदर भर सकते हैं. इस प्रकार के लोन पर अधिक ब्याज दर लगता है.

इन्हें जरुर पढ़ें : Navi App se personal loan Kaise le 2024 – Navi app से 5 लाख रुपए का लोन सिर्फ 5 मिनट में

Car loan के लिए important document

अगर आप कार  लोन के लिए अप्लाई कार ते हैं तो सबसे पहले आपको यहां पर बताए गए सभी डॉक्यूमेंट को अपने पास तैयार कार के रख लेना है जैसे

  •  पैन कार्ड
  •  आधार कार्ड
  •  बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  •  पासपोर्ट साइज फोटो

Car loan lene ke liye eligibility

अगर आप कार  लोन के लिए अप्लाई कार ना चाहते हैं तो इसके लिए एलिजिबल होने चाहिए तभी आप कार  लोन के लिए अप्लाई कार  पाएंगे. कार  लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी इस प्रकार है.

  •  आप भारत के नागरिक होने चाहिए.
  •  आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम होनी चाहिए.
  •  आपके पास इनकम का कोई एक सोर्स होना चाहिए चाहे आप नौकरी वाले पर्सन हो या फिर सेल्फ एंप्लॉयड.
  •  आपकी मंथली आए कम से कम ₹25000 होनी चाहिए.
  •  आपके पास पैन कार्ड होना बहुत जरूरी है.

Car Loan के लिए कितने रूपया तक मिलता है ?

आपको कार  लोन कितने रुपए तक मिलेगा या आपके मंथली इनकम पर डिपेंड कार ता है. इसके साथ ही कार  लोन लेने के लिए आपके पास एक अच्छा क्रेडिट स्कोर होना चाहिए जो आपको ज्यादा से ज्यादा कार  लोन दिलाने में हेल्प करेगा. अगर आप जाना चाहते हैं कि आपको कितने रुपए तक का कार  लोन मिल सकता है तो आप अपने बैंक के नजदीकी ब्रांच पर जाकार  पता कार  सकते हैं.

Car loan के लिए Apply कैसे करे ?

कार  लोन के लिए अप्लाई कार ने से पहले आपको यह सुनिश्चित कर लेना है कि आपको कौन सा कार  लेना है उसके बाद कार लोन लेने के लिए आपके पास दो ऑप्शन मिलते हैं पहला ऑप्शन है बैंक से कार  लोन के लिए अप्लाई कार  सकते हैं. और दूसरा ऑप्शन है कार  के शोरूम पर जाकार  कार  लोन ले सकते हैं.

Bank से Car loan के लिए Apply कैसे करे ?

 बैंक से कार  लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से अप्लाई कार  सकते हैं.

Online apply

  •  सबसे पहले आप जिस बैंक से कार लोन लेना चाहते हैं उसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं.
  •  उसके बाद आपको कार  लोन वाले ऑप्शन पर क्लिक कार ना है.
  •  अब आपके सामने कार  लोन अप्लाई कर ने के लिए एक फॉर्म ओपन हो जाएगा.
  •  इस फोन में आपको अपनी सभी पर्सनल डिटेल डाल देना है. इसके अलावा आपको इसमें सभी डॉक्यूमेंट को भी अटैच कार  देना है.
  •  अब आपको जितने अमाउंट का कार लोन चाहिए उसको आप फॉर्म में भर सकते हैं.
  •  इसके बाद आप फॉर्म को सबमिट कर  दें.
  •  अब आपका फॉर्म सबमिट हो गया है. इसके बाद अगर आपका फॉर्म सही हुआ तो बैंक के कर्मचारी आपसे खुद कांटेक्ट करेंगे और आपको कार  लोन प्रोवाइड करेंगे.

Offline apply

जिस भी बैंक से आपको कार  लोन लेना है आपको उसे बैंक के होम ब्रांच में चले जाना है. इसके बाद आपको ब्रांच के मैनेजर से मिलना है और कार  लोन लेने के बारे में जानकारी देनी है. उसके बाद ब्रांच मैनेजर आपके सभी डॉक्यूमेंट को देखकार  आपको कार  लोन का फॉर्म आपको उसे भरकार  बैंक में जमा कार  देना है. उसके बाद जैसे ही आपका फॉर्म अप्रूव होता है तो आपके अकाउंट में कार  लोन की राशि क्रेडिट कार  दी जाएगी.

Car showroom ke jariye loan apply

  • सबसे पहले आपको यह डिसाइड कार  लेना है कि आपको कौन सा कार  लेना है.
  • इसके बाद आपको उसे कार  के शोरूम पर चले जाना है. और शोरूम के कार ्मचारियों से कार  लेने के बारे में जानकारी लेनी है.
  • इसके बाद कार  शोरूम के कर्मचारी खुद बैंक वालों को बुलाकार  आपको कार  लोन की सुविधा उपलब्ध कराएंगे .
  • इसके बाद बैंक का कर्मचारी आपको कार  लोन के लिए सभी प्लान को बताएगा. आपको जो भी प्लान अपने हिसाब से अच्छा लगे आप उसे चुन सकते हैं.

Car loan के फयदे

अगर आप कार  लोन लेते हैं तो इसकी बहुत से फायदे हैं जैसे कार  खरीदने के लिए आपको एक साथ  पूरे पैसे नहीं खर्च कार ने पड़ते हैं. इसके अलावा अगर कम पैसे भी कमाते हैं तो आप कार  लोन की मदद से अपना कार  खरीदने का सपना पूरा कार  सकते हैं. अगर आप सेकंड हैंड कार  भी लेना चाहते हैं तो आप इसके लिए भी लोन ले सकते हैं.

निष्कर्ष 

आज के इस पोस्ट में मैंने आपको कार  लोन से जुड़ी सभी जानकारी को विस्तार से बताया है. आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो कार के कार  लोन के लिए अप्लाई कार  सकते हैं. अगर आपको हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारियां अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें यहां तक पढ़ने के लिए धन्यवाद.

Photo of author

Viraj Gupta

मेरा नाम Viraj Gupta हैं और में Loan Alert का लेखक हूँ, मेरा मानना है की आज के समय में Personal Finance, और Loan की जानकारी हर व्यक्ति को होनी चाहिए क्योंकि फाइनेंस और लोन हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है।

Leave a Comment