Loan

Home loan क्या है – 2024 में Home loan कैसे ले – जानिए Home loan के बारे में

Updated:

By Viraj Gupta

Home loan क्या है, 2024 में Home loan कैसे ले सकते हैं | जानिए Home loan के बारे में सभी जानकारी विस्तार से

नमस्कार दोस्तों, सभी लोग चाहते हैं कि उनका खुद का एक घर हो जिसमें वह खुशी-खुशी से रहे. लेकिन आज के समय में  खुद का नया घर लेना या फिर घर को बनाना बहुत ही मुश्किल हो गया है जिसकी वजह है आज के समय में तेजी से बढ़ती घर की कीमतें. अगर आप एक नया घर बनाने जाएंगे तो सबसे पहले आपको एक प्लॉट खरीदना पड़ेगा जो आपके घर बनाने से भी महंगा आज के समय में पड़ेगा. इसी समस्या के समाधान को लेकर सभी बैंक Home loan की सुविधा देती हैं जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति Home loan लेकर अपना नया घर खरीद सकता है या फिर नया घर बन सकता है. अगर आपको भी अपना एक नया घर लेना है और आपके पास घर लेने के पैसे नहीं है तो आप Home loan की मदद से अपने घर लेने के सपने को पूरा कर सकते हैं. अगर आपको नहीं पता कि Home loan क्या है और Home loan कैसे लेते हैं और इसके लिए क्या करना पड़ता है तो आप हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ें.

Home loan kya hai (Home loan क्या है)

Home loan बाकी लोन की तरह ही है. जब आप किसी भी बैंक से घर बनाने या फिर नया घर लेने के लिए या अपने पुराने घर को इंप्रूव करने के लिए लोन लेते हैं तो से Home loan कहते हैं. Home loan कई प्रकार के होते हैं जो अलग-अलग कंडीशन के हिसाब से लोगों को दिया जाता है.

Home loan कितने प्रकार के होते हैं

अगर बात करें Home loan की तो आज के समय में Home loan को 8 प्रकार में बांटा गया है जो इस प्रकार हैं –

Home purchase loan : यह लोन तब लिया जाता है जब आपको एक नया घर खरीदना हो.

Home improvement loan: यह लोन अपने पुराने घर को फिर से improve करने के लिए लिया जाता है.

Home Construction loan: यह लोन नए घर को बनवाने के लिए दिया जाता है.

Plot purchase loan: यह लोन तब लिया जाता है जब आपको नया घर बनाने के लिए जमीन खरीदना हो.

Home extension loan: लोन को तब लिया जाता है जब आपको अपने घर को बढ़ाने की जरूरत हो जैसे उसके ऊपर नया फ्लोर बनाना हो या फिर और कमरे या बाथरूम जैसी चीज बनवानी हो.

Joint home loan: इस प्रकार के लोन को दो या दो से अधिक लोगों द्वारा लिया जाता है नए घर को बनवाने के लिए. इस लोन को अधिकतर लोग पति और पत्नी के रूप में लेते हैं.

Home loan balance transfer: इस तरह की लोन में बैंक ग्राहक को अच्छी नियम और शर्तों और कम ब्याज का आउटगो लाभार्थी बने के लिए लैंडर को बकाया लोन राशि ट्रांसफर करने का फायदा मिलता है.

Top up home loan: इस तरह के लोन में बैंक आपको कम ब्याज दर पर बकाया लोन राशि पर फंड देने की सुविधा देता है.

इन्हें भी पढ़ें : Car loan क्या होता है और Car loan Kaise le?

Home loan eligibility (Home loan लेने के लिए योग्यताएं)

अगर आप Home loan लेने की सोच रहे हैं तो आपके पास eligibility होनी चाहिए तभी आपको बैंक Home loan दे सकती है जैसे

  • Home loan लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 55 वर्ष होनी चाहिए. यह अलग-अलग बैंकों के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है.
  • जो व्यक्ति  Home loan लेना चाहता है वह भारत का निवासी और नागरिक होना चाहिए.
  • अगर आप नौकरी वाले व्यक्ति हैं तो आपके पास काम से कम 2 साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए.
  • अगर आप सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति हैं तो आपके पास 3 वर्ष का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए.
  •  Home loan लेने के लिए आपकी मंथली आय ₹25000 से काम नहीं होनी चाहिए.
  • Home loan लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर 700 से अधिक होना चाहिए.

Home loan लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

अगर आप Home loan लेने के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो मैं यहां पर जो जो डॉक्यूमेंट बताने जा रहा हूं वह आपके पास होने चाहिए.

Identity proof: इसमें आप अपना आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या फिर ड्राइविंग लाइसेंस दे सकते हैं.

Address proof: इसमें आप अपना आधार कार्ड, पासपोर्ट या फिर यूटिलिटी बिल को दे सकते हैं.

Income proof: Home loan लेने के लिए आपको इनकम प्रूफ देने की आवश्यकता होती है जिसमें अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट दे सकते हैं.

Home loan interest rate ( Home loan ब्याज दर)

Home loan मैं अधिक ब्याज देना पड़ता है. क्योंकि Home loan को अधिक समय के लिए लिया जाता है. Home loan का ब्याज दर अलग-अलग बैंक के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है. मैं यहां पर आपको एचडीएफसी बैंक के ब्याज दर को बताने जा रहा हूं जिसका इंटरेस्ट रेट 6.70% से शुरू होता है.

Home loan ke liye apply karne ki fees

जब आप Home loan के लिए अप्लाई करते हैं तब आपको कई प्रकार की फीस देने की जरूरत पड़ती है. जैसे application fees, processing fees, administrative fees, for closure fees,cersai fee और EMI Bounce fees. यह सभी फीस अलग-अलग बैंक के हिसाब से अलग-अलग होते हैं.

Home loan ke liye apply kaise karen

Home loan के लिए अप्लाई करना बहुत ही आसान है. सबसे पहले आपको यह निश्चित कर लेना है कि आपको किस बैंक से Home loan लेना है. उसके बाद आपको उस बैंक के नजदीकी ब्रांच में चले जाना है. बैंक में आने के बाद आपको बैंक के मैनेजर से बात करनी है और उनको लोन लेने के बारे में बताना है. उसके बाद बैंक के कर्मचारी आपके सभी डॉक्यूमेंट को एक बार देखेंगे और उसके बाद अगर आपका सभी डॉक्यूमेंट सही हुआ तो आपको आपकी जरूरत के हिसाब से Home loan मिल जाएगा.

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट में मैंने आप लोगों को Home loan क्या है – 2024 में Home loan कैसे ले के बारे में सभी जानकारी को विस्तार से बताया है. इस पोस्ट में आप लोगों ने जाना है कि Home loan क्या होता है  और Home loan लेने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है. अगर आपको Home loan के बारे में सभी चीज अच्छे से समझ आ गई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें जिससे उनको भी Home loan लेने में मदद हो सके.

Photo of author

Viraj Gupta

मेरा नाम Viraj Gupta हैं और में Loan Alert का लेखक हूँ, मेरा मानना है की आज के समय में Personal Finance, और Loan की जानकारी हर व्यक्ति को होनी चाहिए क्योंकि फाइनेंस और लोन हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है।

Leave a Comment