Loan

केसीसी ऋण की ब्याज कैलकुलेटर (2024) Kcc Loan Interest Rate Calculator, यहाँ से जानें कितनी होगी EMI

Updated:

By Viraj Gupta

Kcc Loan Interest Rate Calculator: यदि आपने भी केसीसी ऋण लिया है या लैने की सोच रहे है तो आपको सबसे पहले केसीसी ऋण की ब्याज दरों को कैलकुलेटर के उपयोग से आपके किसान क्रेडिट कार्ड ऋण की ब्याज का अनुमान लगाने चाहिए वैसे तो अधिकतर लोगो को पता ही होगा. केसीसी ऋण क्या है और जिनको नही पता उनको बता दूँ सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना (KCC) चला रही है. इस योजना के तहत सरकार किसानों को फसल उगाने से पूर्व जुताई करने के लिए, बीज खरीदने के लिए नकद राशि देती है. इस योजना का लाभ देश के प्रत्येक किसान को किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से दिया जाता है।

केसीसी ऋण की सबसे खास बात यह है की यह ऋण किसानो को बाकि ऋण की तुलना में काफी कम ब्याज दरो में ऋण की पेशकश करता है इसके अलावा केसीसी ऋण बाकि ऋण की तुलना में जल्दी मिल जाता है तो आइए जानतें है इस लेख के माध्यम आप केसीसी ऋण की ब्याज कैलकुलेटर की मदद से KCC ऋण की EMI का कैसे पता कर सकते है।

केसीसी ऋण की ब्याज कैलकुलेटर | Kcc Loan Interest Rate Calculator 2024

इस कैलकुलेटर की मदद से आप अपने हैं केसीसी (KCC) ऋण राशि और ऋण ब्याज दर के अलावा ऋण की अवधि जैसी जानकारी दर्ज करने की अनुमति देता है और जब आप इस कैलकुलेटर में आपके द्वारा लिए गये ऋण राशि, ब्याज दर और अवधि जैसे जानकारी को दर्ज कर देते है तो यह कैलकुलेटर आपके केसीसी ऋण की मासिक ईएमआई और कुल ब्याज लागत की गणना करता है।

केसीसी ऋण की ब्याज कैलकुलेटर का उपयोग कैसे करें

यदि आप केसीसी ऋण की ब्याज कैलकुलेटर का उपयोग करना चाहतें है तो आपको इन बिंदुओं पर अपना ध्यान होगा. उसके बाद आपको केसीसी ऋण का अमाउंट दिखाई देगा, तो आईए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस केसीसी ऋण की गणना कैसे करें –

  • केसीसी ऋण की ब्याज कैलकुलेटर का उपयोग करने के लिए हमारे इस वेबपेज पर आए
  • “केसीसी ऋण राशि” दर्ज करें
  • फिर उसके बाद केसीसी ऋण की ब्याज दरें भरें
  • उसके बाद केसीसी ऋण की अवधि दर्ज करें
  • केसीसी ऋण की प्रारंभ तिथि भी दर्ज करें
  • ‘ईएमआई राशि’ अनुभाग के अंतर्गत परिणाम देखें
  • मासिक भुगतान और भुगतान किए गए कुल ब्याज सहित अपने ऋण का त्वरित विश्लेषण प्राप्त करने के लिए ‘गणना करें’ बटन पर क्लिक करें।

Kcc Loan Calculator

अगर आपने हमारे इस केसीसी ऋण कैलकुलेटर का इस्तेमाल किया है तो आपका अनुभव कैसा रहा, आप अपना अनुभव हमारे साथ कमेंट में जरूर शेयर करें

केसीसी ऋण ब्याज कैलकुलेटर का उपयोग करने से क्या लाभ है

केसीसी ऋण ब्याज कैलकुलेटर के उपयोग से आपको कहीं लाभ मिलते हैं उनमें से कुछ लाभों को हमने यहां बताया है.

  • केसीसी ऋण कैलकुलेटर की मदद से आप तुरंत टोटल ऋण कितना भरना है, पता कर सकते है
  • दूसरा सबसे महत्वपूर्ण लाभ यह है कि आप यह तय कर पाएंगे की आपको कितने अवधि के लिए ऋण लेना है
  • तीसरा फायदा यह है कि आप एक ही जगह पर ऋण ब्याज दर, ऋण अवधि और टोटल अमाउंट की गणना कर पाएंगे
  • उसके बाद आप एक सही निर्णय ले पाएंगे कि क्या आपको केसीसी ऋण लेना चाहिए या नहीं!

यदि आप केसीसी ऋण कैलकुलेटर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको और भी कहीं लाभ देखने को मिलेंगे इसके अलावा आप हमारें या किसी भी टाइम फ्री में ऋण की गणना कर पाएंगे।

यह भी जरुर पढ़ें Instant Loan: पैसों की अचानक पड़ जाए जरूरत और कहीं से न मिले उधार? तो इन 7 आसान तरीकों से मिलेगा तुरंत लोन

सभी बैंकों केसीसी ऋण की ब्याज दरें 2024 (KCC Loan Interest Rate List 2024)

किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने वाले बैंककिसान क्रेडिट कार्ड ब्याज दर
एसबीआई किसान क्रेडिट कार्डन्यूनतम. 7% प्रति वर्ष
पीएनबी किसान क्रेडिट कार्डन्यूनतम. 7% प्रति वर्ष
एचडीएफसी बैंक किसान क्रेडिट कार्डन्यूनतम. 9% प्रति वर्ष
एक्सिस बैंक किसान क्रेडिट कार्ड8.85% प्रतिवर्ष | ब्याज अनुदान प्रदान किया गया
महाबैंक किसान क्रेडिट कार्डन्यूनतम. 7% प्रति वर्ष
इंडियन ओवरसीज बैंक किसान क्रेडिट कार्ड7% प्रति वर्ष | ब्याज अनुदान प्रदान किया गया
यूको बैंक किसान क्रेडिट कार्ड7% प्रति वर्ष | ब्याज अनुदान प्रदान किया गया

अगर आपको केसीसी ऋण के लिए अप्लाई करना है तो आप ऊपर दिए गए टेबल्स में ऋण की ब्याज दरें देख सकते हैं उसके बाद ही आप अपने नजदीकी बैंक से ऋण के लिए अप्लाई करें इस बात का हमेशा ध्यान रखें। और यदि आपके मन में कोई भी प्रश्न है केसीसी ऋण ब्याज कैलकुलेटर के संबंधित तो आप हमें कमेंट में जरूर पूछे और अगर यह लेख आपके लिए मददगार हुआ तो भी आप हमें कमेंट जरुर करें धन्यवाद।

यह भी जरुर पढ़ें Personal Loan Tips: पर्सनल लोन की EMI से जल्दी कैसे पा सकते हैं मुक्ति? जानिए कुछ मजेदार 5 टिप्स

Photo of author

Viraj Gupta

मेरा नाम Viraj Gupta हैं और में Loan Alert का लेखक हूँ, मेरा मानना है की आज के समय में Personal Finance, और Loan की जानकारी हर व्यक्ति को होनी चाहिए क्योंकि फाइनेंस और लोन हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है।

Leave a Comment