Loan AppsLoan

Google Pay Personal Loan 2024: घर में पैसों की अचानक है जरूरत तो लेलो ₹1 लाख का अर्जेंट पर्सनल लोन; सिर्फ इतने ब्याज दर और पेपर से

Updated:

By Viraj Gupta

Google Pay Personal Loan 2024: गूगल पे से लोन कैसे ले अगर आपको पैसों की अचानक जरूरत तो ऐसे ले ₹10,000 से ₹1,00,000 लाख का अर्जेंट पर्सनल लोन कैसे ले सकते है, आपको बतादें की देश में Google Pay के लाखोँ करोड़ों यूजर्स है, इन में से काफी यूजर्स स्टूडेंट और मिडिल क्लास फैमिली के होंगे. और ऐसे में घर में अचानक पैसों की आवश्यकता पड़ जाती है, लेकिन उन में से अधिकतर गूगल पे यूजर को यह पता ही नही है, की वह गूगल पे की मदद से पर्सनल लोन तुरंत कैसे लिया जाता है.

उन यूजर्स के लिए हम आज इस लेख के माध्यम से Google Pay Personal Loan 2024 कैसे लिया जाए इसके बारें में विस्तार से जानेंगे, इस लेख में हम आपको गूगल पे से लोन लेने के लिए जिन डॉक्यूमेंट की रिक्वायरमेंट है, इसके अलावा 2024 में गूगल पे से लोन लेने के लिए किन बातोँ का विशेष कर ध्यान रखना चाहिए उन सभी को एक-एक करकें जानेंगें. तो आइए जानतें Google Pay Se Loan kaise le 2024 सम्पूर्ण जानकारी.

Google Pay Personal Loan 2024

आर्टिकल का नामGoogle Pay Personal Loan 2024
उधार की राशि1 लाख तक
ब्याज दर15% – 36% प्रति वर्ष
कार्यकाल3 – 36 माह
आयु आवश्यक21 वर्ष या उससे अधिक
प्रक्रमण फीसऋण राशि का 5% तक
कौन आवेदन कर सकता हैवेतनभोगी व्यक्ति/स्वरोजगार/छात्र

गूगल पे पर्सनल लोन 2024 में भी वहीं नियम है जो 2023 में थे, यदि आपको गूगल पे से लोन लेना है तो आपको Google Pay ऐप से लोन लेने के लिए आपको ऋणदाताओं (lenders) द्वारा प्रस्तावित किए गए लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको उनके द्वारा मांगे गए, दस्तावेज़ और जरूरी डिटेल्स से पढ़ें, आपको बतादें की जिस तरह बाकी सभी डिजीटल पेमेंट प्लेटफार्म है, अपने यूजर्स को पर्सनल लोन प्रोवाइड करवाती है उसी तरह से Google Pay भी अपने डिजीटल पेमेंट प्लेटफार्म के माध्यम से लोन अप्रूव करती है, आपको बतादें की गूगल से लोन लेना बहुत ही आसान है

आपको जब भी Google Pay से पर्सनल लेना हो तो आप तुरंत Google Pay App अपने फोन में खोले अब गूगल पे के डैशबोर्ड पर DMI Loan का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक कर दीजिए। उसके बाद आपको जरुरी जानकारी दर्ज करे जैसे की आधार कार्ड और पैन कार्ड समेत जरुरी जानकारी देनी है। उसके बाद यदि आपका लोन अप्रूव होता है तो गूगल पे कुछ ही मिनटों में पैसा आपके बैंक खाते में भेज देगी।

Google Pay Personal Loan विशेषताएं और लाभ

Google Pay Personal Loan की विशेषताएँ और लाभ बहुत है लेकिन जब मैंने Google से पहली बार लोन के लिए आवेदन किया वह यह है,,,

  • Google Pay से लोन लेना काफी आसान है.
  • Google Pay से मिनिमम दस्तावेज़ लोन लिया जा सकता है.
  • बाकि लोन ऐप्स की तुलना में Google Pay सुरक्षित और फास्ट है.
  • Google Pay लोन पे करने के लिए लम्बी अवधि देता है.
  • एक लाख से दस हजार तक का लोन Google Pay से लिया जा सकता है.
  • Google Pay पर मल्टीपल lenders मोजूद है, जिसकी वजह से अन्य लोन ऐप्स की तुलना में काफी फास्ट लोन मिलता है.

Google Pay Personal Loan लेने की पात्रता (Eligibility)

  • सबसे पहले Google Pay से लोन लेने के लिए, Google Pay में एकाउंट होना चाहिए
  • Google Pay से लोन लेने वाले आवेदक की उम्र 21 से 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • आवेदकों की मिनिमम मंथली सैलेरी 13,500 होनी चाहिए
  • मंथली सैलेरी सीधे आवेदक के बैंक खाते में जमा की जानी चाहिए
  • Google Pay से लोन लेने के लिए आवेदक का क्रेडिट स्कोर CIBIL पर कम से कम 600 या Experian पर 650 होना चाहिए

गूगल पे इंस्टेंट पर्सनल लोन (Google Pay Personal Loan Important Documents) के लिए जरुरी दस्तावेज़

  • आवेदक का बैंक अकाउंट
  • आवेदक का पान कार्ड
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • आवेदक का आधार से लिंक मोबाईल नंबर

Google Pay Personal Loan Interest Rate और अन्य चार्जे

ब्याज दरप्रति वर्ष 15% से 36%
प्रक्रमण संसाधन शुल्कऋण राशि का 3%
देर से भुगतान शुल्कउपयुक्त
चूककर्ता पर जुर्मानाउपयुक्त
न्यूनतम ऋण अवधितीन माह
अधिकतम ऋण अवधि36 माह

यह भी पढ़ें Dhani App से लोन कैसे ले!

Google Pay Personal Loan के लिए आवेदन कैसे करें

  • Google Pay से लोन लेने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए ” Google Pay लोन लागू करें ” बटन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद अपना फोन नंबर और ईमेल आईडी रजिस्टर्ड करें।
  • अब एक Google Pay खाता खोलें।
  • बिज़नेस और बिल” अनुभाग पर जाएं और आपको विभिन्न NBFC कंपनियां दिखाई देंगी जो Google Pay से जुड़ी हुई हैं।
  • आप अपनी आवश्यकता के अनुसार ऋणदाताओं को चुन सकते हैं और लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन चुनने के बाद, आधार से जुड़े मोबाइल नंबर के माध्यम से साइन अप करें।
  • अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड विवरण जमा करें।
  • अब NBFC कंपनी आपका एलिजिबिलिटी स्कोर जांचती है।
  • यदि आप एलिजिबल हैं, तो आपको लोन का अप्रूवल मिलेगा।
  • अपने खाते में लोन की राशि प्राप्त करने के लिए बैंक विवरण जमा करें।
  • आपको 30 मिनट के भीतर लोन मिल जाएगा।

निष्कर्ष

तो आज हमनें जाना की आप Google Pay Se Personal 2024 Loan कैसे ले सकते है आपको बतादें अभी गूगल पे से एक लाख से अधिक का लोन नही लिया जा सकता है, इसके अलावा यदि आपका क्रेडिट स्कोर CIBIL पर कम से कम 600 या Experian पर 650 स्कोर है तो आपको तुरंत मिल मिल जाएगा। इसके आपको इस बात का खासकर ध्यान रखना है की आपको यदि Google Pay ऋणदाताओं (lenders) आपके लोन आवेदन को रिजेक्ट कर देता है तो आप अन्य ऋणदाताओं से लोन ले सकते है.

यह भी पढ़ें Navi App Review 2024

आपके मन में चल रहें कुछ सवाल (FAQs on Google Pay Loan)

Google Pay कस्टमर केयर

यदि आपको Google Pay के कस्टमर की मदद चाहिए तो आपको 1800-419-0157 ग्राहक सेवा नंबर पर कॉल के के जरिए आप Google Pay ग्राहक सेवा आपके प्रश्नों का समाधान कर देगी।

क्या मैं Google Pay से लोन ले सकता/सकती हूँ?

अपना Google Pay ऐप खोलें और “मनी” सेक्शन टैब पर क्लिक करें और फिर उसके बाद “ऑफर” टैब पर क्लिक करें। अब आपको प्री-अप्रूव्ड लोन ऑफर मिलेंगे. उस पर क्लिक करें और लोन के लिए आवेदन करें और सब सही रहा तो आपको तुरंत लोन मिलेगा।

भारत में Google Pay लोन लिमिट कितनी है?

भारत में Google Pay 1 लाख तक का इंस्टेंट लोन उपलब्ध करवाता है।

Google Pay Personal Loan Interest Rate और अन्य चार्जे

Google Pay 14% से 36% वार्षिक ब्याज दर पर DMI फाइनेंस के साथ सैशे ऋण साझेदारी प्रदान करता है।

Photo of author

Viraj Gupta

मेरा नाम Viraj Gupta हैं और में Loan Alert का लेखक हूँ, मेरा मानना है की आज के समय में Personal Finance, और Loan की जानकारी हर व्यक्ति को होनी चाहिए क्योंकि फाइनेंस और लोन हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है।

1 thought on “Google Pay Personal Loan 2024: घर में पैसों की अचानक है जरूरत तो लेलो ₹1 लाख का अर्जेंट पर्सनल लोन; सिर्फ इतने ब्याज दर और पेपर से”

Leave a Comment