Loan

अर्जेंट लोन चाहिए 2024 में यहाँ से ले सकते हैं लोन 5 मिनटों में

Updated:

By Viraj Gupta

दोस्तों क्या आपको अर्जेंट लोन चाहिए? और अगर आप कभी गंभीर समय किसी फैमिली मेंबर या रिश्तेदार से पैसा नहीं मांगना चाहते तो बैंक या लोन ऐप्प्स आपकी मित्र बन सकती है। कई बार हम लोगो को किसी कारण से पैसो की जरूरत पड़ जाती है। हाँ आपको बैंक या लोन एप्स में थोड़ा ब्याज देना पड़ सकता है पर आप इसे एक निर्धारित समय में चुका सकते है।

क्यों चाहिए आपको अर्जेंट लोन 2024?

  • क्या आप एक स्टूडेंट हो और आपको अपनी पढ़ाई के लिए अर्जेंट लोन चाहिए 2024 में ?
  • क्या आपको परिवार में इमरजेंसी के कारण अर्जेंट लोन चाहिए?
  • क्या आप अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते है?
  • क्या आप कुछ खरीदना चाहते है?

आज हम आपको ऐसे तरिके बताएंगे जिससे आपको कुछ मिनटों में लोन मिल सकता है जी हाँ आपने सही पढ़ा।

3 तरीके जिससे मिल सकता है आपको अर्जेंट लोन

  • लोन ऍप्स के द्वारा
  • बैंक लोन से
  • सरकारी योजना के माध्यम से

3 लोन ऍप्स जिसमे मिलगा आपको तुरंत लोन 2024

  • बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv)
  • धनी लोन एप्प (Dhani loan App)
  • नवी लोन (Navi loan app)

बजाज फिनसर्व लोन एप्प (Bajaj Finserv loan app)

बजाज फिनसर्व एक बहुत ही भरोसेमंद कंपनी है जो इलेक्ट्रॉनिक्स में काफी वर्षो से अपनी सेवाएं दे रही है और अब फाइनेंस सेक्टर में 2024 में अपना नाम कमा रही है। आप इस लोन एप्प के जरिये आसानी से अर्जेंट लोन ले सकते है। यह कंपनी एक पंजीकृत कंपनी है और RBI की सभी शर्तो को मानती है।

प्लेस्टोर रेटिंग :

4.5 / 5

विशेषताएँ :

  • 24*7 कस्टमर सपोर्ट
  • तुरंत लोन स्वीकृति
  • आसान EMI

दस्तावेज :

  • आधार कार्ड
  • पता प्रमाण
  • पैन कार्ड
  • अंतिम 3 महीने की बैंक स्टेमेंट
  • KYC दस्तावेज

कितना लोन मिलता है :

  • न्यूनतम : 1000
  • अधिकतम : 25,00,000
  • लोन की अवधि : 3 महीना से 5 वर्ष

कितना ब्याज दर देना होगा :

12.99 प्रतिशत से शुरू

फायदेनुकसान
बहुत ही पुराना और भरोसेमंद कंपनीब्याज दर बाकि लोन ऐप्स के मुकाबले थोड़ी ज्यादा
यह कंपनी भारत के हर कोने में उपलब्द है
इनकी सेवाओं का इस्तेमाल करना बहुत आसान

धनी लोन एप्प (Dhani loan App)

यदि आप घर बैठे मोबाइल से अर्जेंट लोन लेना चाहते है तो धनी ऐप्प बहुत ही लोकप्रिय ऐप्प है। इस ऐप्प से आप कुछ मिंटो में लोन प्राप्त कर सकते है। धनी ऐप्प पर आपको बहुत ही काम दस्तावेजों से साथ अर्जेंट लोन मिल जायेगा साथ ही ढेरो कैशबैक जीतने का मौका भी। यह एक पंजीकृत कंपनी है और RBI के सभी नियमो का पालन करती है।

यह भी पढें आधार कार्ड से 10000 का लोन कैसे मिलेगा

प्लेस्टोर रेटिंग :

3.7 / 5

विशेषताएँ :

  • 24*7 कस्टमर सपोर्ट
  • तुरंत लोन स्वीकृति
  • फ्री धनी रूपए कार्ड
  • जीरो प्रोसेसिंग फीस
  • 100% ऑनलाइन प्रोसेस

दस्तावेज :

  • आधार कार्ड
  • पता प्रमाण
  • पैन कार्ड
  • बैंक स्टेमेंट

कितना लोन मिलता है :

  • न्यूनतम : 1000
  • अधिकतम : 5,00,000
  • लोन की अवधि : 3 महीना से 6 वर्ष

कितना ब्याज दर देना होगा :

12 प्रतिशत से शुरू (1 से 3 प्रतिशत महीना )

फायदेनुकसान
धनी ऐप्प की अपनी फार्मेसी है तो यहां कस्टमर को फ्री डॉक्टर मिल जाते हैऐप्प में रजिस्टर करने में थोड़ा समय लग सकता है
ढेरो कैशबैक और इनाम
तुरंत लोन बहुत ही कम इंटरेस्ट रेट में

नवी लोन (Navi loan app)

नवी लोन एक बहुत ही बेहतरीन लोन ऐप्प है। इसमे आपको अर्जेंट लोन के साथ होम लोन और पर्सनल लोन भी आसानी से मिल सकते है। यह कंपनी नवी फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड के नाम से NBFC में पंजीकृत है और यह RBI के नियमों का भी पालन करती है।

प्लेस्टोर रेटिंग :

4.3 / 5

विशेषताएँ :

  • 24*7 कस्टमर सपोर्ट
  • तुरंत लोन स्वीकृति
  • जीरो प्रोसेसिंग फीस
  • पूरा पेपरलेस प्रोसेस

दस्तावेज :

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड

कितना लोन मिलता है :

  • न्यूनतम : 10000
  • अधिकतम : 20,00,000
  • लोन की अवधि : 3 महीना से 5 वर्ष

कितना ब्याज दर देना होगा :

9 प्रतिशत से शुरू (1 से 3 प्रतिशत महीना )

फायदेनुकसान
इस्तेमॉल करना बहुत ही साधारण और स्मूथलेट फी चार्जेज थोड़े ज्यादा हो सकते है
ढेरो कैशबैक और इनाम
कम इंटरेस्ट रेट

यदि आपको नवी से लोन लेना है तो इसे एक बार जरुर पढ़ें, Navi App Review 2024

आप बैंक से ले सकते है पर्सनल अर्जेंट लोन 2024 में

आज के समय में बैंक से लोन लेना भी आसान हो गया है क्यूंकि अब सारा प्रोसेस डिजिटल यानि पेपरलेस हो गया है। हम आपको स्टेप्स में बताएंगे की आप कैसे बैंक से अर्जेंट लोन ले सकते है।

  • लोन के आवेदन से लिए सबसे पहले आपको नजदीकी बैंक शाखा के मैनेजर से बात करनी होगी।
  • वह आपको लोन के बारे में पूरी जानकारी देंगे जैसे दस्तावेज, ब्याज दर और प्रक्रिया।
  • आपको अपने नौकरी, पता और आपकी आय की जानकारी देनी होगी।
  • अब बैंक कर्मी आपको फॉर्म भरने के लिए देंगे और आपसे फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेज भी लेंगे।
  • अगर आपकी सारी डिटेल्स पूर्ण पायी जाती है तो आपका लोन अप्रूव हो जायेगा
  • आपके बैंक खाते में पैसे जमा कर दिया जाएगा।

विशेषताएँ :

  • बहुत ही कम ब्याज दर
  • बैंक भरोसेमंद होते है

दस्तावेज :

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • अगर जमीन पर लोन लेते है तो जमीन के दस्तावेज

कितना लोन मिलता है :

  • न्यूनतम : 10000
  • अधिकतम : 20,00,000
  • लोन की अवधि : 3 महीना से 15 वर्ष

कितना ब्याज दर देना होगा :

5 प्रतिशत से शुरू (1 से 3 प्रतिशत महीना )

इन 2 सरकारी योजनाओ से मिल सकता है कुछ दिनों में लोन

  • पीएमईजीपी योजना लोन (PMEGP)
  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना(PM Mudra Yojana)

पीएमईजीपी योजना लोन (PMEGP)

अगर आप अपना व्यवसाय करना चाहते है और आपको कुछ पैसो की जरूरत है तो सरकार आपकी इसमें मदद करती है। आप कुछ ही दिनों में लोन पा सकते है। आईये जानते है की इस योजना के तहत आपको कैसे लोन मिलेगा।

  • सबसे पहले आपको PMEGP की ऑफिशियल वेबसाइट www.kviconline.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • अब आपको पीएमईजीपी(PMEGP) के ऑप्शन पर क्लियक करना होगा।
  • अब आपको  एक Online Application From for Individual का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करे।
  • अब इस फॉर्म में पूछे गए सभी कॉलम को भरे और सेव कर ले।
  • अब आपको इस फॉर्म की एक प्रति लेकर सरकारी कार्यालय में जमा करवाना हो होगा जो कार्यालय इसके लिए निर्धारित है जैसे  KVIC / KVIB / या DIC आदि।
  • अब आपसे प्रोजेक्ट को लेकर कुछ सवाल पूछे जायेंगे अगर आपका प्रोजेक्ट सेलेक्ट होता है तो सब्सिडी को आपके बैंक कहते में भेज दिया जायेगा।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana)

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एक केंद्र सरकार द्वारा चलाई गयी मुहीम है जो बेरोजगारी के लिए चलाई गयी है। यह योजना उनके लिए है जो अपना कारोबार करना चाहते है। चाहे आप एक महिला है या पुरुष आप इस योजना का फायदा उठा सकते है। आईये जानते है की कैसे मिलगा मुद्रा योजना से लोन।

यह भी पढ़े: 20,000 का लोन चाहिए 

PM मुद्रा योजना के तह आप 3 तरह के लोन ले सकते है :

  • शिशु लोन – इस लोन के तहत सरकार आपको 50000 रूपए तक का लोन देती है।
  • किशोर लोन – इस लोन के तहत सरकार आपको 50,000 से 5 लाख रुपये तक का लोन देती है।
  • तरुण लोन – इस लोन के तहत सरकार आपको 5 लाख से 10 लाख रुपये तक का लोन देती है।

आवेदन करने के लिए आप मुद्रा लोन की आधिकारिक वेबसाइट www.mudra.org.in पर पूरी जानकारी ले सकते है या आप अपने नजदीकी बैंक से पूरी जानकारी है।

हमारी सलाह :

यदि आपको 2024 में अर्जेंट लोन 1 दिन के अंदर चाहिए तो लोन ऐप्स की तरफ जा सकते है ज्यादातर लोन ऐप्स का लोन अप्रूवल कुछ मिनटों में मिल जाता है। यहां आपको कम से कम दस्तावेज की जरूरत होगी। वहीं अगर आप 1 से 2 दिन के अंदर लोन है तो आप बैंक से अर्जेंट लोन ले सकते है यह आपको दस्तावेज बैंक अधकारियों से वेरीफाई करवाने होंगे। और अगर आपको लोन अपने कारोबार के लिए चाहिए तो आप सरकारी योजनाओं की तरह जा सकते है यहां आपको लोन अप्रूवल के लिए एक से दो सप्ताह का समय लग सकता है। सभी तरह की लाओं की जानकारी हमने आर्टिकल में दी है कृपया आर्टिकल हो ध्यानपूर्वक पढ़े।

Disclaimer :

अगर आप किसी भी तरह का लोन ले रहे है तो उसके बारे में पूरी जानकारी लेने के बाद ही आवेदन करें। किसी भी एप्प को यूज़ से पहले अच्छे से रिसर्च करें। क्यूंकि हम आपको सिर्फ जानकारी दे सकते है, किसी भी तरह का फ्रॉड होने के लिए हम जिम्मेदारी नहीं लेते है। धन्यवाद।

आपके मन के कुछ सवाल (FAQ)

Q. सबसे जल्दी लोन कहा से मिलेगा?

Ans: लोन ऐप्प्स आपको कुछ मिनटों में अप्रूवल दे देती है। ऊपर दिए गए आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़े।

Q. बैंक से लोन कितने दिनों में मिलता है?

Ans: बैंक आपका लोन २-३ दिन में अप्रूव कर देता है।

Q. सरकारी योजना से लोन कैसे मिलेगा?

Ans: यदि आप कोई कारोबार करना चाहते है तो आप सरकारी योजना से लोन मिल सकता है। योजनाए जानने

Photo of author

Viraj Gupta

मेरा नाम Viraj Gupta हैं और में Loan Alert का लेखक हूँ, मेरा मानना है की आज के समय में Personal Finance, और Loan की जानकारी हर व्यक्ति को होनी चाहिए क्योंकि फाइनेंस और लोन हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है।

Leave a Comment