Loan Alert: देश में लोन ऐप्स की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है, इसके साथ ही साइबर फ्रॉड भी काफी तेज़ी से बढ़ रहा हैं और इसी के चलते सरकार भी लोगों को अलर्ट करती रहती है. और कहीं सारी फेक लोन ऐप्स को प्रतिबंध भी करती है इसी बीच कुछ फेक लोन ऐप अभी भी देश में उपलब्ध है जो विदेशी संस्थाओं के द्वारा चलाया जा रहा है इसके अलावा इन फेक लोन एप से बचने के लिए सरकार ने काफी सारी गाइडलाइंस भी जारी की है जिनको फॉलो करके ही लोन लेना चाहिए जिसे लोगों के साथ फ्रॉड ना हो सकें।
इसी बीच सरकार ने एक और नई गाइडलाइंस के बारे में लोगों को अवगत कराया है सरकारी संस्था साइबर दोस्त से Shashi Kant Dongre Ji नाम के इस यूजर्स ने एक ट्वीट किया.की क्या “Jumbo Lends App” नामक यह Genuine Loan App है उसकेबाद कुछ ही समय बाद साइबर दोस्त के और आधिकारिक X हैंडल से एक ट्वीट किया गया।
सरकार के अनुसार यह लोन एप कहां की है
इस ट्वीट में लिखा, (@Cyberdost) Jumbo Lends App नामक यह लोन ऐप शत्रुतापूर्ण विदेशी संस्थाओं द्वारा होस्ट किया गया था। शामिल होने से पहले विवरण सत्यापित करें. इसके अलावा उपयोगकर्ता को सावधानी बरतने का भी सुझाव दिया जाता है. और हमेशा उपयोगकर्ता @RBI विनियमित संस्थाओं से ऋण लें लेना चाहिए
यहां जानें Instant Loan App: तत्काल लोन देने वाले फर्जी ऐप्स से सावधान! यहां जानिए बचने के 5 सुरक्षा उपाय
सरकार ने Jumbo Lends App बैन किया तुरंत
बता दें की Cyber dost के ट्वीट के कुछ ही समय बाद इस फर्जी लोन ऐप को Jumbo Lends App गूगल प्ले-स्टोर से हटा दिया गया है। इन एप्स के रिव्यू भी निगेटिव और 1 स्टार वाले हैं। रिव्यू में अधिकतर लोगों ने फ्रॉड की शिकायत की है।
नोट्स
यदि आपके साथ भी किसी भी लोन ऐप ने फ्रॉड किया है या आपको गूगल प्ले-स्टोर के अलावा इंटरनेट कोई भी फेक लोन देखें को मिले तो आप इसकी शिकायत Cyberdost के सोशल मीडिया X (Twitter) प्लेटफॉर्म पर कर सकते हैं प्लेटफॉर्म तो आप cybercrime.gov.in पर जाकर या फिर 1930 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
यहाँ पढ़ें Loan Alert: इन 11 लोन एप से रहें सतर्क, सरकार ने दी चेतावनी