10,000 Loan on Aadhar Card: आधार कार्ड से 10,000 का लोन कैसे ले आज के इस लेख में हम स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के साथ जानेंगे। यदि आपको आधार कार्ड से लोन लेना है तो आप आपके नजदीकी बैंक से लोन ले सकते है यह सबसे बेस्ट तरीका, जल्दी और सेफ लोन लेने का। इसके अलावा अगर आप किसी कारण वर्ष अपने नजदीक बैंक विजिट नही कर सकते है तो आपके पास दूसरा सबसे सरल विकल्प मोबाइल लोन ऐप्स की मदद आप कुछ ही मिनटों में अपने आधार कार्ड की मदद से 10,000 का पर्सनल लोन आसानी से ले सकतें हैं। इस लेख में हमनें Aadhar Card Loan मिनिमम दस्तावेज़ के लोन देने वाले मोबाइल ऐप्स को शामिल किया है।
इस लेख में हम आपको देश में उन सेफ और ट्रस्टेड और लोकप्रिय लोन ऐप्स के बारें में बतानेवाले है, साथ ही आधार कार्ड लोन से जुड़ी सभी जानकारी देने वाले हैं। और इस लेख मैं आपको एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में भी बताऊंगा, जिसकी मदद से आप ₹1,000 से लेकर ₹4 लाख तक का लोन आसानी ले पाएंगे। इसलिए आप इस लेख को शरुआत से लेकर अंत तक ध्यान से जरूर पढ़ें, ताकि आपका लोन आसानी से अप्रूवल हो सकें, तो आइए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस आधार कार्ड से लोन कैसे लें।
आधार कार्ड लोन क्या है? (Aadhar Card loan Kyaa Hai)
सबसे पहले हम यह जानतें है की आखरी आधार कार्ड क्या है आपको बतादें की आधार कार्ड को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आधार कार्ड जारी करता है, जोकि भारत के सभी निवासियों को दिया जाने वाला 12 अंकों का यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर होता है। यह तो सबको पता ही होगा और मुझें उमीद है की आपके 🤗 पास भी आधार कार्ड जरुर होगा। और अभी आप अपने आधार कार्ड से लोन लेंगे उससे आधार कार्ड लोन कहतें है, यदि आप इस समय किसी भी बैंक या मोबाइल लोन ऐप्स लोन लेने के लिए आवेदन करते है तो आपके पास आधार कार्ड अन्य दस्तावेज़ के साथ होना, जरुरी होता है।
आधार कार्ड लोन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी (Aadhar Card Loan Important Detail)
यदि आप आधार कार्ड से लोन लेने की सोच रहे हैं, तो आप सबसे पहले इन डिटेल को एक बार जरुर देखें यदि आप के पास यह सभी जानकारी उपलब्ध है तो आप अपने आधार कार्ड से लोन लेने में जरुर आसानी होगी।
आधार कार्ड लोन 10000 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी | |
---|---|
लोन प्रकार (Loan Type) | पर्सनल लोन (Personal Loan) |
आधार कार्ड लोन कौन ले सकता है (Aadhar Card Loan Kaun Le sakta hai) | महिला और पुरुष दोनों ही/उनके पास जरूरी दस्तावेज होने चाहिए |
लोन लेने के लिए उम्र (Age) | न्यूनतम 21 साल |
लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents Required to take Aadhar Card Loan) | आधार कार्ड (आधार कार्ड से पंजीकृत मोबाइल नंबर) पैन कार्ड, बैंक खाता |
आधार कार्ड से लोन लेने के लिए विकल्प | ऑनलाइन और ऑफलाइन |
क्या आधार कार्ड से लोन लेना सुरक्षित है | जी हा यह पुरी तरह सुरक्षित है |
आधार कार्ड से कितना लोन ले सकतें है | 1000 से ₹200000 तक का लोन ले सकतें है |
लोन जमा करने के लिए कितना समय मिलता हैं | 3 महीनों से लेकर 24 तक |
आधार कार्ड से 10,000 का लोन कैसे मिलेगा?
सबसे पहले आधार कार्ड पर 10,000 का लोन लेने के लिए आपको Google Play Store से Kreditbee App को अपने फ़ोन में डाउनलोड करना होगा। उसके बाद आप Kreditbee App पर्सनल जानकारी दर्ज करके आपना अकाउंट बनाएं। फिर लोन लेने के लिए आपको अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी। तो आइए जानतें है। इस लोन ऐप्स की मदद आप 10,000 तक का लोन कैसे लें सकते है, यहाँ जानिए ये है पूरा प्रोसेस –
यह भी पढें 20,000 का लोन चाहिए
आधार कार्ड से 10,000 लोन लेने के लिए ऐप्स
Kreditbee App से मिलेगा 10,000 का लोन: अगर (Aadhaar Card Loan 10,000) यहां उससे भी अधिक का लोन आप आधार कार्ड की मदद से लेना चाहते है। जिसकी ब्याज दर भी ठीक-ठाक हो तो आपको बता दें कि भारत में Kreditbee App पर्सनल लोन (Personal Loan) देने वाली पॉपुलर एप्लीकेशन में से एक है।
आधार कार्ड लोन ऐप्स डिटेल्स
Kreditbee App भारत में पर्सनल लोन के लिए काफी पोपुलर लोन App है। Kreditbee कम्पनी आपको केवल 30 सेकंड के अन्दर लोन देतीं है। लोन अमाउंट कुछ ही मिनटों में आपके Bank Account में ट्रांसफर कर दी जाते है। आपको बता दे की यहाँ पर आपको आधार कार्ड से 1,000 से लेकर 4 लाख तक के लोन को अप्लाई कर सकते है। तो चलिए जानते है कि आप आधार कार्ड की मदद से 10,000 तक का लोन Kreditbee App से कैसे ले सकते है और इसका प्रोसेस क्या है-
आधार कार्ड से लोन लेने के लिए योग्यता
- भारतीय नागरिक
- 21 वर्ष से अधिक आयु
- स्थिर महीने के आमदनी
आधार कार्ड से लोन लेने के लिए पात्रता आवश्यक दस्तावेज
आधार कार्ड लोन के आवेदन करने से पहले आपको इन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक विवरण
- आय प्रमाण (आपकी सैलरी स्लिप या बैंक स्टेटमेंट)
- आपकी पासपोर्ट साइज़ फोटो
आधार कार्ड से लोन लेने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
- Kreditbee App से लोन लेने के लिए आपको पहले अपने फोन में Kreditbee App को डाउनलोड करें
- फिर आप अपने मोबाइल नंबर से लॉग इन करे
- पर्सनल जानकारी दर्ज करके आपना अकाउंट बनाएं
- पैन नंबर प्रदान करें और अपनी योग्यता जांचें
- अपने पते सहित के वाई सी दस्तावेज अपलोड करें और अपना प्रोफ़ाइल सत्यापित करें
- अपनी लोन राशि और अवधि चुनें
- पिछले 6 महीनों की अपने बैंक विवरण प्रदान करें
- और अंत में आपके आवश्यकता, अनुसार अपने बैंक खाते में मनी ट्रांसफर का अनुरोध करें
Kreditbee App में अपनी पूरी जानकारी भरने के बाद आप होम पेज पर क्लिक करें और देखे की कौन सा लोन अनलोक हैं। उसके बाद लोन के लिए आवेदन करें। वहीं आपको बता दें कि Kreditbee App से आप साल में कंटिन्यू लोन लेते है। और उन लोन को सही समय पर चुकाते है। तो बाद में आप क्रेडिटबी ऐप्स से ₹4 लाख तक का लोन ले सकते है।
लोन लेने से पहले हम आपको बता दें आप के पास आधार कार्ड पैन कार्ड होना चहिए इसके अलावा आपको क्रेडिटबी ऐप्स की पूरी Term And Condition और Privacy And Policy को पढ़ लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें पैन कार्ड लोन 50,000
निष्कर्ष
नोट:- आधार कार्ड से 10,000 का लोन कैसे मिलेगा यह तो आपको इस लेख में पता चल ही गया होगा। कि आप आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से 10,000 से लेकर 4 लाख तक का लोन ले सकते है। वह भी अपने फोन की मदद से आपको बता दें कि यह लेख किसी भी लोन कंपनी के द्वारा स्पॉन्सर लेख नहीं है। यह लेख सिर्फ एजुकेशन परपज के लिए लिखा गया है।
आपको हमारी एक सलाह हैं, कि अगर आपको अर्जेंट की आवस्यकता है तो आप इन लोन App से कम पैसों का लोन ही ले है। क्योंकि अगर आप इन लोन ऐप्स से बड़े लोन को लेंगे तो आपको बैंक की तुलना में बहुत अधिक ब्याज देना पड़ सकता है। इसलिए आपको अधिक पेसो की आवश्यकता है तो आप अपने नजदीकी बैंक से ही लोन के लिए अप्लाई करें। ताकि आपको बैंक से कम ब्याज दर पर लोन मिल जाए।
यह भी पढ़े आधार कार्ड लोन 50,000
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न ( FAQ )
आधार कार्ड से 10,000 का लोन कैसे मिलेगा ?
आधार कार्ड से 10,000 का लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड दोनों ही दस्तावेज़ होने चाहिए उसके बाद आप गूगल प्ले स्टोर से ट्रस्टेड पर्सनल लोन ऐप्स को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर लें ध्यान दें की आप जिस लोन ऐप्स या फाइनेंस कम्पनी से आधार कार्ड से 10,000 का लोन ले रहें हैं वह आरबीआई से रजिस्टर्ड होनी।
आधार कार्ड से लोन कौन ले सकता/सकती है ?
1. आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए
2. आप भारत के नागरिक होने चाहिए
3. आपके पास जॉब या मंथली Income Source होना चाहिए
4. आपके पास मिनिमम डॉक्यूमेंट होनी चाहिए आधार कार्ड पैन कार्ड।
आधार कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है?
आधार कार्ड की मदद से आप मिनिमम 1000 और मैक्सिमम 5,00,000 तक का लोन ले सकते है वहीं कुछ लोन ऐप्स और बैंक 10 लाख तक का लोन आधार कार्ड पर देती हैं।