Loan Apps

Dhani App से लोन कैसे ले: ₹15 लाख की Personal Loan Dhani से Apply कैसे करे, FREE

Updated:

By Viraj Gupta

Dhani App Loan: यदि आप ने भी गूगल पर बेस्ट पर्सनल लोन ऐप को सर्च किया होगा। तो टॉप 10 की लिस्ट में धनी लोन ऐप के बारें में जरूर पढ़ा ही होगा। लेकिन धनी ऐप से लोन कैसे ले इसके बारे में अधिकतर लोगों को पता ही नही है इसलिए आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे, की आप Dhani Personal Loans कैसे Le सकते है। Dhani App Se Loan लेने के कौन से दस्तावेज चाहिए, धनी लोन लिमिट कितनी है और सबसे महत्वपूर्ण धनी लोन ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस कितनी है। इसके अलावा Dhani Personal Loans के रिलेटेड अन्य प्रश्नों के बारे में सम्पूर्ण Details इस लेख के माध्यम से देनेवाले है। तो आइए जानतें धनी लोन के बारे में विस्तार से।

Dhani Loan App Details

App NameDhani App
App Version2023.10.10
Downloads5,00,00,000+ downloads
App CategoryInstant Personal Loan App (Finance)
Android Required OSMinimum Android 7.0+
Offered byDhani Servicies Limited
Released on16 Sept 2017
App Size26 MB
Dhani App Se Loan लेने के लिए जरूरी जानकारी?
उम्र21 वर्ष से अधिक
लोन का प्रकारपर्सनल लोन
कितनी क्रेडिट लिमिट मिलेगी?मिनिमम ₹1,000 से और मैक्सिमम ₹15 लाख तक
ब्याज दर13.99% प्रति वर्ष से शुरू
लोन अवधि3 से 24 महीने
दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी
प्रोसेसिंग फीस3% से शुरू
धनी ऐप डाउनलोड करें

दोस्तों कभी कभी हमे पैसे की सख्त जरूरत पड़ जाती है। तो हम अपने दोस्तों से या अपने रिश्तेदारों से मदद मांगने जाते है, लेकिन वह कहते है कि अगर मेरे पास पैसा होता तो जरूर देते और वो बहाना बना देता है और हमारा काम नहीं हो पाता। ऐसे मे आप लोन लेकर अपनी जरूरत पूरी कर सकते है। इसमे Dhani OneFreedom कार्ड आपको बहुत मदद करेगा। तो चलिए शुरू करते है।

Dhani App क्या है?

यदि आप Dhani App से पहली बार लोन लेने जा रहें है तो आपके मन में भी यह ख्याल जरूर आया होगा। धनी ऐप किया है आपको बतादें धनी ऐप को पहले इंडियाबुल्स के नाम से जाना जाता था, लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर धनी ऐप कर दिया गया. और हालही के कुछ ही सालों में अधिकतर देश के लोगो की पसंदीदा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्मों में से एक बन चुकी है आपको बतादें धनी शॉपिंग से लेकर लोन और भी कई प्रकार की सुविधा प्रदान करवाती है. इसके अलावा इसे 100+ मिलियन लोग Dhani का उपयोग करते हैं।

आपको बतादें की में पिछले 3 साल से पर्सनली धनी ऐप का उपयोग कर रहा हूँ और यह मेरे खरीदारी को काफी आसान बना देती है इसके अलावा जब भी मुझें अर्जंट पैसो की जरूरत होने पर में Dhani OneFreedom Card से पर्सनल लोन भी आसानी से ले मिल जाता है बतादें धनी यह लोन/क्रेडिट सुविधा धनी लोन एंड सर्विसेज लिमिटेड – आरबीआई के साथ पंजीकृत एनबीएफसी द्वारा प्राप्त करवाती है। इसके अलावा यदि आप इस समय इंटरनेट पर धनी ऐप को Google Play Store पर या App Store सर्च करेंगे तो आपको Dhan Share Market Trading App भी देखने को मिलेंगी। अगर आप शेयर मार्किट में रूसी रखते है तो Dhan App का एक बार जरुर उपयोग करे।

धनी पर्सनल लोन

धनी लोन एंड सर्विसेज़ लिमिटेड से आप ₹1,000 से लेकर ₹15 लाख रु. तक का पर्सनल लोन देता है। आपको बतादें की धनी लोन ऐप आपको 13.99% की ब्याज दर पर पर्सनल लोन प्रदान करता है इसके साथ ही आप इस लोन को 2 साल की अवधि के भीतर भुगतान करना होगा है। यदि आप इंडियाबुल्स धनी पर्सनल लोन (Indiabulls Dhani Personal Loan) की मदद से आपको लोन लेना है तो आपको सबसे पहलें धनी ऑनलाइन शॉपिंग ऐप (Dhani: Online Shopping App) को अपने फ़ोन में डाउनलोड करना है।

उसके बाद यदि आपनें पहले कभी धनी ऐप को अपने मोबाइल नंबर से साइन अप करें नही किया है तो क्रिएट ए न्यू अकाउंट बटन पर क्लिक करे और आगे बढ़े और यदि आपके पास पहले से धनी अकाउंट है तो आप लॉग इन करे, और आप अपनी पर्सनल डिटेल डालकर Dhani Physical Card ₹99 ऑर्डर करें, तो आइए जानतें है धनी One Freedom कार्ड के बारें में।

Dhani OneFreedom Card क्या है?

Dhani OneFreedom Card क्या है
Dhani OneFreedom Card क्या है?

धनी वनफ्रीडम एक RuPay संचालित कार्ड है जो 0% ब्याज पर 5 लाख तक की क्रेडिट सीमा प्रदान करता है। इसे EMI Shopping Card भी बोला जाता है। जिसे आप जब चाहें तब कहीं भी किसी भी Shopping Stor, Food, Groceries Stor, Hotels & Travel, Bill Payments, Entertminment & Education, Health & Wellness और Pharmacy अन्य ऑफर्स के लिए https://www.dhani.com/services/offers/ को एक बार जरूर विजिट करें।

इस कार्ड से जब आप कुछ खरीदेंगे या बिल पे करेंगे तो हर बार आपको 2% का Cashback मिलेगा। इसी के साथ आपको 24×7 हेल्थ सेवा डॉक्टर से फ्री कन्सल्ट मिलता है। यदि आप धानी स्टोर पर दैनिक जरूरतों, किराने का सामान, घरेलू वस्तुओं पर 45% तक की छूट मिलती है।

OneFreedom Card पर कितना अमाउन्ट मिलता है?

Dhani कार्ड पर 1000 रुपये से 5,00,000 तक का लोन ले सकते है। वो भी 0% ब्याज पर। सिर्फ आपको Subscription fees देना होता जो 199 रुपये से शुरू होता है। बतादें की Dhani कार्ड को Activation रखने के लिए आपको हर महीनें Subscription चार्ज करता है जिसके बाद आप इस कार्ड का इस्तमाल कर सकते है।

Dhani Card पर कितने समय के लिए लोन मिलता है?

आपको बतादें की धनी वनफ्रीडम कार्ड से लिए गऐ लोन 3 महीने के अंदर सभी EMI का भुकतान टाइम पर करे, यह आपके Credit स्कोर को बढ़ाने में काफी मदद कर सकता है, यदि आप धनी रूपये कार्ड से 5,00,000 तक का लोन लेते है तो इस लोन की 0% ब्याज दर है।

Dhani OneFreedom Card कैसे ले?

  • सबसे पहले Dhani Apps को प्ले स्टोर से इंस्टॉल करना है।
  • इसके बाद आपको Dhani Apps मे अपना मोबाईल नंबर डालकर रजिस्टर कर लेना है।
  • अब OneFreedom Credit पर क्लिक कर Continue Batton प्रेस करे।
  • अब Pan No. अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ डाले फिर Salaried या Self Employed ऑप्शन को चुने और Continue पर क्लिक करे। अब आपकी Eligibility चेक किया जाएगा।
  • और फिर आपको कार्ड issue हो जाएगा।
  • उसके बाद आपके Credit Score के अनुसार आपको आपकी Credit limit दिखाई देगी।
  • उसके बाद यदि आप Dhani Physical Card at ₹99 को आप ऑडर करे।

Dhani OneFreedom Card के फायदे क्या है?

  • Dhani OneFreedom Card से लेन देन करते है तो आपको हर बार 2% Cashback मिलता है।
  • यदि आपके पास Dhani One Freedom Card है तो आप इसके उपयोग से पूरे भारत में कहीं भी अपना/परिवार के सदस्य इलाज करवा सकते है।
  • इस कार्ड से आप कहीं भी शॉपिंग या बिल पे कर सकते है।
  • इस कार्ड से Dhani App या अन्य स्टोर से Shopping कर सकते है।
  • Dhani card 50% तक छूट Medicine पर मिलती है।
  • इस कार्ड की लिमिट को घटा बढ़ा सकते है।
  • सबसे खास बात यह कार्ड आपको 24 महीनों के लिए 5,00,000 लाख तक 0% ब्याज पर लोन ऑफर करता है।
  • Dhani Card से आप बिना इनकम प्रूफ तुरंत लोन ले सकते है।
  • Dhani Credit Card Safe है आप इस कार्ड को Dhani App से ऑन ऑफ कर सकते है।

Dhani App के फायदे क्या हैं?

धनी ऐप के फायदे की बात करे तो कई है लेकिन उनमें से कुछ खास फायदे के बारे में एक-एक करकें हम आपको विस्तार से बतानेवाले है तो आइए जानतें है धनी ऐप के फायदे किया है

  • Dhani App से आप Shopping कर सकते है।
  • इसके अलावा Dhani एक सेफ ऐप 100 मिलियन प्लस लोगों द्वारा इसका रोजाना इस्तमाल किया जाता है।
  • Dhani App से आप मेडिसिन और डॉक्टर से अपना इलाज भी करवा सकते है या आपको वीडियो कॉल के माध्यम से डॉक्टर से सालाहा भी ले सकते है।
  • सबसे महत्वपूर्ण आप Dhani App के माध्यम से मिनिमम दस्तावेज़ के लोन प्राप्त कर सकते है।
  • Dhani App आपको 3 से 5 मिनट के अंदर लोन लिया जा सकता है और 2 से 3 मिनट में लोन की राशि आपके वॉलेट में ट्रांसफर कर दी जाती है।
  • Dhani App आपको Credit Card प्रदान करती है जिसकी Limit Up to ₹5 Lakh/0% Interest है।
  • बाकि लोन ऐप की तरह Dhani App भी लोन चुकाने के लिए EMI का विकल्प और फीचर चार्ज करतीं है।
  • और सबसे बड़ा फायदा यह है की आप Dhani App की मदद से आप तुरंत लोन अपने घर बैठे लोन प्राप्त कर सकते हैं। 

इसके अलावा और भी कई प्रकार के फायदे है और यदि आप Dhani App का उपयोग रोजाना करते है तो आप आपको जो भी फायदेमंद सुविधा लगे वह आप हमें कमेंट के माध्यम से शेयर कर सकते हैं। 

Dhani App दस्तावेज क्या चाहिए?

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

आपको बता दें कि अगर आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर नहीं है तो आप धनी ऐप से लोन नही पाएंगे. इसके अलावा आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड का होना, अति आवश्यक है। इसलिए आप सबसे पहले पैन कार्ड आधार कार्ड और इन दोनों ही डॉक्यूमेंट से लिंक मोबाइल नंबर अपने पास रखें उसके बाद ही धनी ऐप से लोन के लिए आवेदन करें। 

Dhani App में कितना ब्याज लगता है?

धनी पर्सनल लोन की ब्याज दर (Dhani Personal Loan Interest Rates) की बात करे तो धनी ऐप 13.99% से शुरू होती है, और अगर हम धनी वनफ्रीडम कार्ड की ब्याज दर (Dhani OneFreedom Card Loan Interest) की बात करे तो या आपको किसी भी प्रकार का 0%ब्याज चार्ज नही किया जाता है।

बैंक/ लोन संस्थानब्याज दरें (प्रति वर्ष)
HDFC बैंक10.50% से शुरू
SBI बैंक11.05% – 15.05%
पंजाब नेशनल बैंक10.40%-16.95%
ICICI बैंक10.50% से शुरू
ऐक्सिस बैंक10.49% से शुरू
कोटक महिंद्रा बैंक10.99% से शुरू
इंडसइंड बैंक10.49% से शुरू
IDFC फर्स्ट बैंक10.49% से शुरू
बजाज फिनसर्व11.00% से शुरू
टाटा कैपिटल10.99% से शुरू
मनी व्यू15.96% से शुरू
बजाज फिनसर्व11.00% से शुरू
फेडरल बैंक11.49% से शुरू
डीएमआई फाइनेंस12.00% -40.00 से शुरू
L&T फाइनेंस12.00% से शुरू
क्रेडिटबी12.25% -30.00 से शुरू
मनीटैप12.96% से शुरू
पिरामल कैपिटल12.99% से शुरू
आदित्य बिड़ला13.00% से शुरू
Table Source: Paisabazaar,com

यदि आपके पास टाइम है तो आप टेबल में दिए गए बैंक और ब्याज दर को देखें और अपने नजदीकी बैंक से लोन के लिए आवेदन कर सकते है यह सबसे सेफ तरीका है जिससे आपको आसानी से लोन मिल जाएगा। आपको बतादें की बैंक से लोन आपको कम ब्याज दर और बिना किसी हिडन चार्ज के लोन दिया जाता है।

Dhani App से लोन कैसे ले?

Dhani App से लोन कैसे ले
Dhani App से लोन कैसे ले?

धनी से लोन लेने के लिए आपको इन सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा। तो आई जानते हैं वह कौन से स्टेप्स है जिन्हें फॉलो करके आप धनी ऐप से लोन ले सकते हैं

  • आप सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से धनी ऐप को डाउनलोड करें।
  • उसके बाद धनी ऐप को अपने स्मार्टफोन में ओपन करें फिर मोबाइल नंबर और जीमेल आईडी से साइन अप/लॉगिन करें।
  • फिर आप अपना First और Last उसके बाद Send Me Whatsapp और Notification About Status And ऑफर पर टिक करे और Save बटन पर क्लिक करे।
  • अब आपको धनी ऐप में ऊपर Dhani+ उस पर क्लिक करे।
  • Dhani+ पेज को पेज को नीचे स्क्रॉल करें और Activate Dhani+ Membership पर बटन पर क्लिक करे।
  • आप जैसे ही Activate Dhani+ Membership पर क्लिक करते है तो अब आपको Dhani+ Membership Activate के प्लान देखने को मिलेंगे. आप आपके जरूरत के अनुसार प्लान को Activate करे।
  • उसके बाद आपको धनी ऐप में लोन की लिमिट दी जाएगी, उसे पर क्लिक करें।
  • अब आप आपकी जरूरत के अनुसार आप लोन राशि को दर्ज करें, लोन अप्रूव होने के बाद आप उसे अपने बैंक में ट्रांसफर कर पाएंगे।

आप इस प्रक्रिया को फॉलो करके धनी ऐप से लोन ले सकते हैं। इसके अलावा टाइम टू टाइम धनी ऐप में लोन लेने प्रक्रिया भी बदलती रहती है तो आप इस बात का भी हमेशा ध्यान रखें इसके अलावा ऊपर बताए गए सभी डिटेल को एक बार ध्यान से पढ़ें उसके बाद ही धनी ऐप के लिए लोन आवेदन करें। यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी प्रश्न है तो आप Dhani कस्टमर केयर नंबर / कस्टमर सपोर्ट से भी बात कर सकते हैं।

यहाँ पढ़ें नवी ऐप से लोन कैसे ले?

Dhani कस्टमर केयर नंबर / कस्टमर सपोर्ट

यदि आपके मन में धनी लोन से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो धनी कस्टमर केयर से 18604193333 इस नंबर पर बात कर सकते हैं यह एक टोल फ्री नंबर है आप धनी ऐप के कस्टमर केयर नंबर किसी भी प्रकार का प्रश्न पूछ सकते है इसके अलावा यदि आपका कॉल किसी कारण से नहीं लग रहा है तो आप इन्हें इस ईमेल आईडी: Support@dhani.com पर ईमेल भी कर सकते हैं आमतौर पर धनी सपोर्ट टीम आपको दो या तीन दिनों के अंदर संपर्क करती है

संबंधित सवाल:

धनी ऐप क्या है?

आपको बता दे की धनी ऐप को इंडियाबुल्स ग्रुप द्वारा विकसित किया गया था यह एक मोबाइल एप्लिकेशन है जो कई तरह की सुविधा ऑनलाइन प्रदान करती है जैसे की शॉपिंग के अलावा लोन भी प्रदान करती है हालांकि कुछ साल पहले इस ऐप का नाम इंडियाबुल्स था। लेकिन अब इसे बदलकर धानी ऐप कर दिया गया है।

मैं धनी ऐप से कितना लोन ले सकता हूं?

बता दें कि आप धनी ऐप से की मदद से 15 लाख रु. तक का पर्सनल लोन ले सकते है, वो भी सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से लिया जा सकता है।

धनी ऐप से लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज होने चाहिए

धनी ऐप से लोन लेने के लिए आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी।

यहाँ पढ़ें फर्जी लोन ऐप कैसे ढूंढे और बचने के लिए कुछ सुरक्षा टिप्स?

निष्कर्ष

धनी पर्सनल लोन उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है जो ऑनलाइन इंस्टेंट लोन ऐप की तलाश कर रहे हैं या फिर उन्हें बैंक से लोन नहीं मिल पा रहा है ऐसे लोगों के लिए धनी पर्सनल लोन एक बेस्ट विकल्प है इसके अलावा कुछ ऐसे यूजर्स भी होते हैं जिनको बहुत ही कम समय में लोन चाहिए वह भी इस धनी लोन ऐप का उपयोग कर सकते हैं।

Photo of author

Viraj Gupta

मेरा नाम Viraj Gupta हैं और में Loan Alert का लेखक हूँ, मेरा मानना है की आज के समय में Personal Finance, और Loan की जानकारी हर व्यक्ति को होनी चाहिए क्योंकि फाइनेंस और लोन हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है।

Leave a Comment