Loan

आधार कार्ड पर ₹50,000 का लोन कैसे मिलता है

Published:

By Viraj Gupta

आधार कार्ड पर ₹50000 का लोन कैसे मिलता है, आज के इस लेख में हम जानेंगे अगर आपको भी अर्जेंट लोन की जरूरत है तो आप एक सही लेख पढ़ रहें है, क्योंकि आज हम आपको आधार कार्ड से ₹50,000 का लोन कैसे लिया जाता है, इसके बारें में स्टेप बाय स्टेप जानकारी देनेवाले है। अधिकतर यूजर्स के मन में आधार कार्ड लोन से जुड़े कई प्रकार के प्रशन होंगे। उन सभी प्रश्नों के उत्तर भी आज हम आपको इस लेख के माध्यम से देनेवाले है.

अगर आप इस लेख को सम्पूर्ण पढ़ते है तो आप आधार कार्ड की मदद से ₹50,000 का लोन आसानी से ले पाएंगे है तो आइए जानतें हैं की आप अपने आधार कार्ड की मदद से लोन कैसे लें सकते है।

आधार कार्ड पर ₹50,000 का लोन कैसे मिलता है ?

यह है बेस्ट वर्किंग तरीके।

अगर आप भी आधार कार्ड से ₹50,000 का लोन लेना चाहतें हैं तो आपको बता दें की आधार कार्ड की एक खास बात यह हैं की आप अपने आधार कार्ड की मदद से लोन का आवेदन अपने घर से ही कर सकते हैं। इसके अलावा इस लोन को लेने के लिये मिनिमम दस्तावेज की जरूरत होती है, आज हम आपको इस लेख में आधार कार्ड लोन ऐप के माध्यम से लोन लेने की जानकारी देंगे। आज के इस लेख में हम आपको TrueBalance App से ₹50,000 का लोन आधार कार्ड की मदद से कैसे लिया जाता हैं इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप बताएंगे।

Dhani App, TrueBalance App, और True Balance App यह तीनों ही लोन ऐप्स देश में काफी लोकप्रिय है, इन पर्सनल लोन ऐप की मदद से आप कुछ ही मिनटों में ₹1,000 से लेकर ₹50,000 के लोन को आसानी से ले सकतें है, तो आइए जानते है, स्टेप बाय स्टेप सम्पूर्ण जानकारी आधार कार्ड पर ₹50,000 का लोन कैसे लिया जाता हैं।

आधार कार्ड लोन ₹50,000 के सम्बन्धित जानकारी!

आधार कार्ड लोन लेने से पहले आप इन सभी मोबाइल लोन ऐप्स के बारें बेसिक जानकारी पढ़ ले लोन की इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फीस, लोन अमाउंट और लोन टेन्योर उसके बाद ही आप इन पर्सनल लोन ऐप्प से लोन के लिये आवेदन करें।

Loan App’s NameInterest RateProcessing FeeLoan AmountLoan Tenure
Dhani AppStarting from 13.99% p.mStarting at 3%₹ 1,000- ₹ 15 lakhMinimum 3 months and maximum 2 years
True Balance AppStarting from 5% to 9% P.mStarting at 3%₹ 5,000- ₹ 50,000minimum 62 days to 90 days
Mobikwik AppStarting from 1.92 % P.mStarting at 7%₹ 5000- ₹ 5,00,000minimum 6 months to maximum 36 months

1. Dhani App

आप Dhani App से पर्सनल लोन आसानी से आधार कार्ड लोन ले सकते हैं, जिसकी ब्याज दर भी काफी कम है, भारत में धनी ऐप काफी पोपुलर है। यहां से लोग कुछ ही मिनटों में कम ब्याज दर में ₹50,000 रुपये का लोन ले सकते है।

Dhani App

आपको बता दें की Dhani App से पर्सनल लोन (Personal loan) लेने से पहले आपको Dhani OneFreedom Card के लिए अप्लाई करना होगा। उसके बाद ही आप धनी ऐप से लोन ले सकते है, तो चलिए जानतें है आप आधार कार्ड की मदद से पेपर लैस लोन के लिए आवेदन कैसे कर सकते है यहाँ जानिए पूरा प्रोसेस विस्तार से :-

Dhani App से लोन लेने के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पता प्रमाण
  • आवेदक का व्यक्तिगत विवरण
  • बैंक विवरण
Dhani App से लोन लेने का प्रोसेस
  • अगर आपको भी आधार कार्ड पर ₹50,000 लोन लेना हैं तो सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से धनी ऐप डाउनलोड करना होगा।
  • उसके बाद धनी ऐप के अंदर अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के द्वारा लॉगिन करे
  • उसके बाद अपने अकाउंट को ओटीपी से वेरीफाई करे
  • फिर उपर की और नजर आ रहें बटन पर क्लिक करे उसके बाद अपने मोबाइल नंबर और आधार कार्ड और पैन कार्ड को वेरीफाई करें.
  • फिर बाद में धनी ऐप को खोले हैं
  • उसके बाद धनी वनफ्रीडम कार्ड को एक्टिवेट करें आपको बता दें धनी का यह कार्ड एक वर्चुअल कार्ड होगा।
  • फिर आप धनी के फिजिकल कार्ड के लिये आवेदन करें धनी के इस कार्ड को आप अपनें जरूरत के अनुसार इसके प्लान को चैन करे
  • आपको बता दें धनी वनफ्रीडम कार्ड के लिए आपको मंथली चार्ज Pay करना होगा

इससे पहले की आप धनी ऐप से लोन के लिए आवेदन करे, उससे पहले हम आपको धनी ऐप की पॉलिसी को पढ़ने की सलाह देंगे. क्योंकि अगर आप इनकी पॉलिसी को पूरी तरह से नहीं पढ़ते हैं। तो आपको आगें आने वाले समय में लोन के सम्बन्धित परेशानियों का सामना करना। पढ़ सकता हैं, इसलिए आप इनकी पॉलिसी को जरूर एक बार पढ़ लें।

2. True Balance App

True Balance App

Truebalance App से भी अधिकतर लोग लोन लेना पसंद करते है। यह एक भारतीय ट्रस्ट लोन ऐप है, यहाँ से लोग अपने जरूरत के अनुसार पर्सनल लोन ले सकते हैं और यहां पर आपको काफी कम समय में लोन अपूर्व हो जाता है। इसके अलावा अगर आपका सिविल स्कोर काफी कम है तो ट्रूबैलेंस ऐप आपको लोन की लिमिट कम दी जाती है। अब बात करते हैं कि आप आधार कार्ड की मदद से ₹50,000 का लोन, TrueBalance App से कैसे ले सकते हैं और इसका क्या प्रोसेस है।

यह भी पढ़ें 20,000 का लोन चाहिए

True Balance App से लोन लेने के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स
  • आयु प्रमाण पत्र
True Balance App से लोन लेने का प्रोसेस
  • लोन लेने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में Truebalance App को डाउनलोड करें
  • Truebalance App से लोन लेने के लिए पहले आपको इन डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी, पैन कार्ड और आधार कार्ड
  • उसके बाद आपको Truebalance App पर अपना अकाउंट बना लेना हैं बेसिक जानकारी को सम्मिट करके
  • फिर आपको Truebalance App पर केवाईसी (KyC) करनी हैं. आप अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड से जो भी मोबाइल नंबर लिंक है वह मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए क्योंकि उस पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा।
  • आपको जो ओटीपी प्राप्त हुई है उसकी मदद से अकाउंट वेरीफाई करें
  • Truebalance App आपसे एक डिजिटल सिग्नेचर भी मांगता है, तो आप उसे भी जरूर सबमिट करें

नोट:- आप जब भी ऑनलाइन या फिर किसी भी बैंक में लोन लेने के लिए अप्लाई करते है तो सबसे पहले आपको अपने सिविल स्कोर को भी जरूर चेक करें. इन सभी प्रोसेस को पूरा करने के बाद ही आप किसी भी समय TrueBalance App से लोन ले सकते हैं।

3. Mobikwik App

Mobikwik App

Mobikwik App से आधार कार्ड लोन ₹50,000 लेना काफी आसान है लोन लेने के लिए सबसे पहले Mobikwik ऐप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करे अपने मोबाइल नंबर को सबमिट करे और आगें बढ़े उसके बाद फिर Complete KYC के बटन पर क्लिक करें

Mobikwik App से लोन लेने के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स
Mobikwik App से लोन लेने का प्रोसेस
  • KYC को Complete करने के लिए आधार कार्ड पर क्लिक करें
  • उसके बाद आधार कार्ड की अधिकारिक UIDAI वेबसाइट खुलेगी वहाँ आप अपने आधार कार्ड डिटेल्स को भरे
  • उसके बाद Security Code डाल कर आगें बढ़े
  • उसके बाद फिर Request OTP बटन पर क्लिक करें
  • फिर आधार कार्ड रजिस्टर नंबर पर Receive OTP डाले और लोन के लिए आवेदन करें

आप भी Mobikwik App से ₹30,000 से ₹50,000 रुपय तक का लोन ले सकते है, इस लोन की मदद से आप Amazon, MakeMyTrip, MI, Realme, AJIO जैसी और भी कहीं E-Commerce Site से शोपिंग कर सकते है. आपके दुवारा Mobikwik App से लिए गए लोन को Repay 6-12 महीने का समय दिया जाता हैं

यह भी पढ़ें

आधार कार्ड लोन ₹50,000 (Adhar Card loan 50000 in hindi) नोट:- अगर आप भी अपने Mobile App से Loan चाहतें हैं तो हमें उम्मीद है कि आपको इन लोन ऐप से लोन लेने में मदद जरुर मिली होगीं हैं।

Photo of author

Viraj Gupta

मेरा नाम Viraj Gupta हैं और में Loan Alert का लेखक हूँ, मेरा मानना है की आज के समय में Personal Finance, और Loan की जानकारी हर व्यक्ति को होनी चाहिए क्योंकि फाइनेंस और लोन हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है।

Leave a Comment