KreditBee Personal Loan Apply Online
दोस्तों, आज इस लेख मे हम बात करेंगे की आप क्रेडिट बी पर्सनल लोन कैसे ले सकते है। लोन लेने के लिए कौन-कौन से डॉक्युमेंट्स होना चाहिए, कितना अमाउन्ट हमे मिल सकता है। पर्सनल लोन लेने पर कितना पर्सेन्ट ब्याज देना होगा इत्यादि। कितना प्रोसेसिंग चार्ज लेता है। पात्रता चेक करना, और सिबील स्कोर कितना होना चाहिए, तो शुरू करते है अपनी इस लेख को। दोस्तों आप इसे पूरा जरूर पढ़े तभी आपको समझ आएगा।
KreditBee Kya Hai?
Name Of Article | KreditBee Personal Loan Apply Online |
Type of Article | Personal Loan |
Name of the App | KreditBee |
Apply Mode | Online |
Age | 21 Year – 58 |
Type of Loan | Personal Loan |
Interest Rate | 16.00% to 39% |
Loan Timing | 3 Month to 5 Years |
Procession Fee | 2% to 8% |
Required Document | Aadhar, Pan |
Loan Amount | ₹50000 Up to ₹2 Lac |
Official Website | https://www.kreditbee.in/ |
KreditBee एक डिजिटल फाइनेंसियल कंपनी है जो अपने यूजर को ऑनलाइन लोन ऑफर करती है। यह आरबीआई से अप्रूव गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है आपको बतादें की क्रेडिट बी अपने ग्राहकों को 1000 रुपये से 2 लाख रुपये के बीच पर्सनल लोन प्रदान करता है। यदि कोई ग्राहक क्रेडिट बी से लोन लेना छाये तो वह क्रेडिट बी ऐप से ले सकता है.
KreditBee Personal Loan Kya Hai
Personal Loan का इस्तेमाल आप शादी के लिए, छोटे-मोटे काम करने के लिए, विदेश मे पढ़ाई के लिए ,घर का दस्तावेज़ के लिए, मेडिकल खर्च के लिए कर सकते है। विदेश घूमने के लिए भी कर सकते है। अगर आप नौकरी पेश आदमी तो क्रेडिट बी आपको पर्सनल लोन 10,000 रुपये से 2 लाख तक का अमाउन्ट सीधे आपके बैंक अकाउंट मे ट्रान्सफर करता है। जिसे आप 3 से 15 महीने में जमा कर सकते है। अगर आप Self Employed आदमी तो क्रेडिट बी आपको पर्सनल लोन 1,000 रुपये से 50,000 रुपये तक का अमाउन्ट सीधे आपके बैंक अकाउंट मे transfer करता है। जिसे आप 62 दिन से 6 महीने तक में जमा कर सकते है।
KreditBee Personal Loan Benefits
- 100% ऑन्लाइन प्रोसेस
- फास्ट अप्रूवल
- तुरंत बैंक ट्रान्सफर
ब्याज और फीस कितना देना पड़ता है
क्रेडिट बी में ब्याज 1%-2.49 % प्रति महिना देना पड़ता है। प्रोसेसिंग फीस लो रिस्क कस्टमर के लिए 0%-3%, और अगर आप हाई रिस्क कस्टमर है तो 2.5%-7% टोटल अमाउन्ट पर लगेगा
KreditBee Personal Loan Eligibility
- भारत का नागरिक
- 21 साल से ऊपर होना चाहिए
- मासिक आय स्रोत
KreditBee Personal Loan Documents
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- वेतन पर्ची (वेतनभोगी व्यक्ति के लिए)
- बैंक विवरण
KreditBee Personal Loan Apply Online
- सबसे पहले क्रेडिट बी ऐप को प्ले स्टोर से इंस्टॉल करे।
- अब अपना मोबाईल नंबर डाल कर रजिस्टर करे।
- इसके बाद अपना कुछ बेसिक डीटेल डाले।
- इसके बाद डॉक्युमेंट्स उपलोड करें जैसे पता प्रमाण, पैन कार्ड
- अब लोन के लिए बैंक ट्रान्सफर का या E-voucher का ऑप्शन चुने, इसके बाद आपको लोन मिल जाएगा।
दोस्तों आज हमने जाना की क्रेडिट बी से पर्सनल लोन के लिए कैसे अप्लाइ कर सकते है। लोन कितना मिल सकता है और कैसे अपनी पात्रता मापदंड चेक कर सकते है। दोस्तों अगर इस लेख में जो भी बताया गया, अच्छी लगी हो तो अपने फ़्रेंड्स, रिश्तेदार को शेयर जरूर करे। और कमेन्ट करना न भूलें, आप हमारी अगली लेख को भी पढ़े ताकि आपको और लोन से रिलेटेड जानकारी मिले। अपना कीमती समय देने के लिए बहुत शुक्रिया।
यह भी पढ़ें Dhani App से लोन कैसे ले: ₹15 लाख की Personal Loan Dhani से Apply कैसे करे, FREE