तो दोस्तों एक लंबे समय से इंस्टाग्राम पर followers बढ़ाने में अगर आप फेल हो रहे हैं तो आज हम आपको इंस्टाग्राम पर जल्दी से कम समय में followers बढ़ाने के कुछ बढ़िया तरीके बताएंगे! जिनको जल्दी से अपना करके आप आज ही इंस्टाग्राम पर ज्यादा Likes, views और फॉलोअर्स पा सकते हैं!
तो इंस्टाग्राम पर followers बढ़ाने के लिए आपको क्या कुछ करना चाहिए? और कौन सी गलतियां बिल्कुल नहीं करनी है? सब कुछ समझने के लिए आपको इस पोस्ट में बताई गई हर बात को ध्यान से समझना है और फिर उनको फॉलो करना है!
इंस्टाग्राम पर Real फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए? 9 बढ़िया ideas 2025 में
इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको सबसे पहले अपने फॉलोवर्स में वह भरोसा, वह विश्वास, वह कॉन्फिडेंस बनाना चाहिए जिससे की लोग आपको वाकई में फॉलो करें।
आपकी पर्सनालिटी, आपका कंटेंट ऐसा होना चाहिए जिसे देखते ही लोग उस पर फिदा हो जाए। तो कुछ ऐसी चीजें हैं जिनको अगर आप ध्यान में रखते हैं तो जल्दी से आपके फॉलोवर्स बढ़ने लगेंगे। नंबर एक है।
#1. कंटेंट तगड़ा बनाएं!
अब आप यूट्यूब, इंस्टाग्राम पर इस Reel को देखें, इनकी कैमरा क्वालिटी को देखिए इनके बैकग्राउंड म्यूजिक को देखिए। इनका एडिटिंग अंदाज देखिए, वाकई में यह बढ़िया अट्रैक्टिव वीडियो लग रहा है जिसको देखते ही लोगों की नजरे इस वीडियो पर टिक रही हैं।
यही कारण है की इसमें बहुत अच्छे लाइक्स भी आए हुए हैं अब आप इसका कंपैरिजन करिए अपने वीडियो से, देखना आपकी वीडियो एडिटिंग की क्वालिटी तगड़ी अगर नहीं है तो फिर आपको अपना कंटेंट तगड़ा बनाने पर फोकस करना चाहिए।
इससे पहले की आप लोगों से कुछ उम्मीद करें, फॉलोअर्स पाए। पहले यदि आप अच्छा कंटेंट बनाने पर ध्यान देते हैं तो जरूर आपके फॉलोवर्स बिना कहे बढ़ने लग जाते हैं। यह वह तरीका है जिसको बड़े-बड़े फेमस लोग use करते आ रहे हैं।
#2. एक ही तरीके का कंटेंट बनाएं!
दोस्तों लोग आपको आपके काम की वजह से जानते हैं। देखिए क्या आप एक अच्छी कॉमेडी कर सकते हैं तो फिर सिर्फ अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल में अच्छा कॉमेडियन कंटेंट अपलोड करें।
ताकि लोग आपको जाने या फिर आप एक अच्छे फिटनेस फ्रीक हैं, तो आप इनकी तरह कुछ बढ़िया कंटेंट अपलोड कर सकते हैं। इस तरीके से लोग आपके काम के बारे में जानेंगे, तो फिर जल्दी से वह फॉलो करते हैं।
हालांकि अगर आप एक बार फेमस हो जाते हैं लाखों लोग आपको जानने लगते हैं तो फिर आप लोगों के इंटरेस्ट को समझते हुए विडियो बना सकते हैं, लेकिन शुरुआत में आपको सिर्फ एक niche पर फोकस करना चाहिए।
#3. Hashtag के खेल को समझें!
इंस्टाग्राम का जो एल्गोरिथम है वह कहीं ना कहीं #hashtag पर निर्भर है आप कैसी वीडियो बना रहे हैं और लोगों को इस तरह के वीडियो देखने में इंटरेस्ट है या नहीं!
यह बताने के लिए #एक बढ़िया टूल होता है। तो # hashtag का इस्तेमाल करके आप सही कीवर्ड को टारगेट करके उन लोगों तक अपनी वीडियो पहुंचा सकते हैं अपना कंटेंट पहुंचा सकते हैं। जिन लोगों के लिए आपने स्पेशली बनाया है।
जब वह कंटेंट उन लोगों तक पहुंचेगा तो वह उसको शेयर करेंगे, लाइक करेंगे और इस तरीके से आपका इंस्टाग्राम account बेहतर होता रहेगा।
#4. अच्छे कनेक्शन बनाएं!
अपनी ऑडियंस के साथ रिश्ता जितना बेहतर आप बनाएंगे उतना ज्यादा चांसेस है की लोग आपकी पोस्ट स्टोरी/ Reels की तरफ अट्रैक्ट हों।
लोगों की Reel को दिल से लाइक, कमेंट करें। उनके कमेंट का जवाब दें, उनके साथ लाइव आएं।
हर वह तरीका खोजें जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके साथ जुड़ सकते हैं। जितना ज्यादा आप उनके साथ Engaged रहेंगे, सोशल मीडिया पर, उतना ज्यादा वे लोग भी फिर आपके साथ जुड़ना पसंद करेंगे।
यह बात आपको ध्यान में रखनी है आप चाहे तो लोगों को कोई गिफ्ट/ रिवॉर्ड दे सकते हैं आप फॉलोअर्स gain करने के लिए कोई giveaway कर सकते हैं।
#5. Collab करना शुरू करें!
आप जिस तरह का कंटेंट बनाते हैं इस तरह का कंटेंट दूसरे लोग भी जरूर इंस्टाग्राम पर डालते होंगे। और शायद उनके आपसे ज्यादा फॉलोवर्स होंगे, तो आप भी ऐसे लोगों के साथ कॉलेब कर सकते हैं। कॉलेब करने के लिए लोग आपकी पोस्ट को शेयर करेंगे।
और उनकी ऑडियंस आपके कंटेंट को देखेगी, इस तरीके से कोलैबोरेशन की इस तकनीक को फॉलो करके आप दूसरे का सहारा लेकर, दूसरे की हेल्प ले करके आप कोलैबोरेशन कर सकते हैं। कई लोग कोलैबोरेशन के लिए पैसे भी लेते हैं तो अगर आपके पास कुछ बजट है तो आप इस तरीके की भी कोशिश कर सकते हैं, रियल में इंटरेस्टेड फॉलोअर्स को बढ़ाने के लिए।
#6. प्रोफाइल पिक्चर शानदार होना है जरूरी !
कहते हैं first impressions is the last impression इस बात को समझते हुए कोई आपकी प्रोफाइल पर आए और उसकी अच्छी-अच्छी हाई क्वालिटी फोटो पोस्ट नजर आ रही है उसको समझ में आ रहा है आप में क्या खास बात है? और क्या आप लोगों को शेयर कर सकते हैं?
तो फिर आपकी प्रोफाइल को देखते हुए लोग आपको फॉलो करते हैं। और इस तरीके से आपका Bio, प्रोफाइल पिक्चर और आपका कंटेंट बहुत-बहुत मैटर करता है। रियल में फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए, तो अब आप देखिए की आप लोगों तक क्या शेयर कर रहे हैं।
#7. लगातार पोस्ट करते रहें!
लगातार पोस्ट करते रहें, आप माने या ना माने वे लोग जो रेगुलरली काम करते हैं उनको उनके काम का रिजल्ट भी मिलता है और यही चीज इंस्टाग्राम पर भी लागू होती है।
अगर आप हर हफ्ते, महीने लगातार अच्छा कंटेंट पोस्ट करते रहते हैं। तो फिर काफी हद तक संभव है की लोग आपको जाने पहचाने। लगातार अच्छे से काम करते रहें, आप लोगों की नजरों में आयेंगे और आपके फॉलोवर्स gain होंगे आपको ऑर्गेनिकली अच्छी खासी Reach मिलने लग जाएगी।
#8. अपना instagram अकाउंट प्रमोट कीजिए।
अलग-अलग सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रमोशन करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है शुरुआत में अपने रियल फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आप अपनी Reel को अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर यूट्यूब चैनल पर ट्विटर पर जहां पर भी आप एक्टिव हैं वहां पर शेयर कर सकते हैं।
अगर आपके कंटेंट में दम होगा तो फिर लोग हर प्लेटफार्म से आपको देखने के लिए आते हैं, समझने के लिए आते हैं शुरुआत में ही यह चीज काफी मैटर करती है। प्रमोशन जितना ज्यादा आप कर सकते हैं उतना करें।
आप चाहे तो अपनी गाड़ी से, अपनी tshirt से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रमोट कर सकते हैं। genuinly आपका काम अच्छा होगा तो लोगों की नजरों में आने से आपको कोई नहीं रोक सकता।
#9. Reels बनाएं!
दोस्तों आज वह दौर है जहां फोटो/वीडियो शेयर करने के लिए इंस्टाग्राम बढ़िया प्लेटफार्म बन चुका है। जहां पर लोग Reel देखना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं तो जो भी आप काम करते हैं उसकी Reel जरूर होनी चाहिए।
अच्छी खासी Reel बनाएं, जिससे लोगों को कुछ सीखने के लिए या फिर कुछ एक्साइटिंग देखने को मिले। ऐसे में वह आपको जरूर फॉलो करते हैं, यह एक बढ़िया तरीका है इंस्टाग्राम पर अपनी Reels के जरिये followers पाने का!
Conclusion
तो साथियों यह कुछ बढ़िया असरदार तरीके हैं जिनसे आप instagram पर एकदम Genuine फॉलोअर्स को Gain कर सकते हैं। अगर आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आए तो इसको शेयर करना सोशल मीडिया पर बनता है।