दोस्तों बहुत से लोगों की स्टोरी पर, Reels पर हजारों लाखों और millions में views आते हैं दूसरी तरफ बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जिनकी स्टोरी पर 100, 200, 500 1000 व्यूज भी नहीं आ रहे तो फिर आप भी इंस्टाग्राम पर views लाना चाहते हैं और जेनुइली अपने फॉलोवर्स बढ़ाना चाहते हैं!
पॉपुलर होकर अपनी Reach बढ़ाना चाहते हैं तो फिर कुछ ऐसी टिप्स एंड ट्रिक्स हैं, जिनको आज से ही अगर आप फॉलो करते हैं तो पक्का आपके इंस्टाग्राम पर views जल्दी से बढ़ेंगे! इसके लिए आपको कोई पैसा भी नहीं खर्च करना है! जी हां, फ्री में किस तरीके से इंस्टाग्राम पर व्यूज बढ़ाना शुरू कर सकते हैं, आइये जानते हैं!
Instagram पर views कैसे बढ़ाए? 9 बेहतरीन तरीके
इंस्टाग्राम पर views बढ़ाने से पहले आपको समझना पड़ेगा की जब कोई भी आपकी इंस्टाग्राम Reel को 3 सेकंड तक देखता है, या फ़ीड पर आपकी वीडियो को 3 सेकंड तक देखा है तो उसको view माना जाता है!
यहां तक की जो स्टोरी आप शेयर करते हैं उसको अगर कोई देखता है तो उसको भी view में काउंट किया जाता है तो views इस तरीके से इंस्टाग्राम पर कैलकुलेट होते हैं!
इंस्टाग्राम पूरा एल्गोरिथम पर काम करता है! इंस्टाग्राम पर व्यूज बढ़ाना कोई रॉकेट साइंस नहीं है। यानी की अगर आप सही से काम करते हैं कुछ चीजों को ध्यान में रखते हैं तो मशीन ऑटोमेटेकली आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच जाती है!
तो किस तरीके से कंटेंट बनाना है? किस तरीके से आपके views बढ़ने चाहिए? यह जानने के लिए समझें ये बातें!
#1. कंटेंट Quality सबसे है जरूरी!
कीपैड के सिंपल से फोन से खींची गई एक फोटो और एक हाई क्वालिटी आईफोन से खींची गई फोटो, दोनों ही फोटो में आपको जमीन और आसमान का अंतर दिखाई देगा! उस पर ज्यादा व्यूज और लाइक्स आयेंगे! इसी बात को देखते हुए एक अच्छा कंटेंट shoot करें।
लोगों को वैल्यू दें और समझें आप जितना बढ़िया, मजेदार चीजें लोगों के साथ शेयर करेंगे। जितना बढ़िया आपका कंटेंट होगा, उतने ज्यादा ज्यादा views और shares आपको मिलेंगे। और लोग आपके कंटेंट को देखना पसंद करेंगे तो बहुत-बहुत जरूरी है अच्छा वीडियो शूट करें, अच्छी एडिटिंग करें और उसके बाद जब एक अच्छा कंटेंट आप अपलोड करेंगे तो आपके व्यूज ऑटोमेटेकली बढ़ने लगेंगे।
#2. #hashtag का use करें।
आप माने या ना माने इंस्टाग्राम पर hashtag का बड़ा रोल हैं। अब बहुत से लोग मानते हैं कि hashtag न भी लगाएं तो भी काम चल जाएगा लेकिन असली और सच्ची बात यह है की इंस्टाग्राम पर आज भी #hashtag काम करते हैं। लेटेस्ट स्टडी के हिसाब से hashtag वाली पोस्ट ज्यादा ट्रेंड करती है। क्योंकि इनमें views आने के 29% चांस ज्यादा होते हैं।
इंस्टाग्राम की मार्केटिंग स्ट्रेटजी के लिए और अपने व्यूज बढ़ाने के लिए आप ऐसे Hashtag का use जरूर करें जो आपके कंटेंट से रिलेटेड हो। आप जिस भी टाइप की पोस्ट कर रहे हैं उससे रिलेटेड #hashtag का use करें। अगर कोई ट्रेडिंग टॉपिक है तो उसी के हिसाब से #डालेंगे तो जल्दी से व्यूज बढ़ने के चांसेस रहेंगे।
#3. दूसरे इनफ्लुएंसर्स के साथ Collab करें!
तो views बढ़ाने के लिए और फॉलोअर्स Gain करने के लिए कोलैबोरेशन इंस्टाग्राम पर बहुत बढ़िया फीचर दिया गया है। आपके फ्रेंड सर्कल में आपकी जान पहचान के पॉपुलर लोगों के साथ और आप के ही niche में जो सबसे अच्छा कर रहे हैं। उनके साथ कोलैबोरेशन के लिए बातचीत करें।
अगर वह आपकी पोस्ट की गई कोई स्टोरी, फोटो, रील वगैरा शेयर करते हैं तो आप पाएंगे जल्दी से आपके व्यूज बढ़ रहे हैं। यह एक बढ़िया तरीका है इंस्टाग्राम पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज लाने का और यहां से फॉलोअर्स प्राप्त करने का
#4. Emoji का use करें।
दोस्तों मानें या ना माने इमोजी खेल बदल सकते हैं। जी हां आपने देखा होगा बहुत सारी Reels पर किसी फ्लैग का इमोजी, किसी कंट्री का इमोजी लोग शेयर करते हैं। जिससे की लोगों के अंदर अपनेपन का Feel आता है।
इसी तरीके से अगर आप कोई Reel बनाते हैं और उसमें अच्छा सा इमोजी डालते हैं तो आपके व्यूज आने के चांसेस बहुत बढ़ जाते हैं। बहुत जरूरी है की कैप्शन में अच्छे इमोजी का use करें, आप वायरल reels को देखिए वे लोग emoji का use किस तरीके से कर रहे हैं।
#5. Notify स्टिकर का Use करके
दोस्तों इंस्टाग्राम पर नोटिफाई फीचर आ गया है जिसके जरिए आपके फॉलोवर्स को जल्दी से आपकी नई पोस्ट की नोटिफिकेशन मिल जाती है। इसका मतलब है जब भी आप अपने इंस्टाग्राम पर कोई नई पोस्ट, स्टोरी डालें, नोटिफाई स्टीकर बटन पर क्लिक करें।
उसके बाद आप इसको अपनी स्टोरी पर add कर लें, उसके बाद जैसे ही आपके फॉलोअर्स नोटिफाई स्टीकर ऑप्शन पर क्लिक करते हैं। उनको नोटिफिकेशन पाने का ऑप्शन मिलेगा। अगर वे पोस्ट पर tap करते हैं, तो अब आप जब भी कोई नहीं पोस्ट डालेंगे उसके बाद आपकी नई पोस्ट की नोटिफिकेशन उन्हें easily मिल जाएगी
#6. हैडलाइन और कैप्शन का इस्तेमाल करें!
आपकी रियल स्टोरी को पढ़कर लोगों में इमोशन ट्रिगर होने चाहिए। आप लोगों को जितना पॉजिटिव इमोशंस देंगे उतना ज्यादा वे अट्रैक्ट होंगे। आप सिंपल से पोस्ट डाल दें या कुछ ऐसी हेडिंग डाल दें जिसे पढ़कर लोगों को मजा आए। उनके अंदर इमोशन जागे जिससे की वह कुछ एक्साइटिंग देखने या सीखने के लिए तैयार हो जाए।
बहुत-बहुत जरूरी है की कैप्शन में कुछ ऐसे catchy हैडलाइन का इस्तेमाल करें, जिससे कि लोग आपकी स्टोरी को देखने और उसको शेयर करने पर मजबूर हो जाएं।
#7. सिर्फ Relevant पोस्ट अपलोड करें।
अब आप कोई सेलिब्रिटी तो है नहीं की आप अपना खाना, घूमने की वीडियो डालेंगे, तो उसमें भी लाइक वगैरह आ जाएंगे तो बहुत जरूरी है की जिस तरह की ऑडियंस के आप फॉलोअर्स पाना चाहते हैं। उसी तरीके का इंटरेस्टेड कंटेंट आप डालें।
मान लीजिए आपको स्टैंड अप कॉमेडी पसंद है, तो अगले दिन आप कुकिंग नहीं शेयर कर सकते मतलब जितना ज्यादा आप रेलीवेंट कंटेंट शेयर करेंगे। उतना ज्यादा उसमें व्यूज आने की और उस कंटेंट को शेयर करने के चांसेस बढ़ेंगे। साथ ही लोगों का ट्रस्ट भी बढ़ेगा।
#8. Trend को जानें और फॉलो करें।
दोस्तों जो 2020 में चल रहा था, यकीन है कि 2025 में ऐसा नहीं होगा। तो बहुत जरूरी है की आप इंस्टाग्राम पर क्या कुछ ट्रेंड में चल रहा है इसके बारे में लगातार जानकर, वायरल टॉपिक पर बड़ा इंटरेस्टिंग कंटेंट बना सकते हैं। ऐसे में उस कंटेंट के वायरल होने के बहुत चांस होते हैं। आए दिन नए नए म्यूजिक लॉन्च होते हैं उससे रिलेटेड आप अगर अच्छा कंटेंट बनाते हैं तो फिर लोग उन्हें शेयर करेंगे और इस तरीके से भी आपके views डेफिनेटली बढ़ेंगे!
#9. ज्यादा से ज्यादा इंस्टाग्राम अकाउंट को मेंशन करें!
दोस्तों माने या ना मानें इंस्टाग्राम पर जितने ज्यादा आपकी स्टोरी को लोग मेंशन करेंगे उतना ज्यादा आप हाईलाइट होंगे। उतनी ज्यादा अलग-अलग लोकेशन पर अलग-अलग Age और Gender के लोग आपकी पोस्ट को देखेंगे। उस पर आएंगे इसलिए बहुत जरूरी की पॉजिटिव मेंशन करें।
इस तरह पॉपुलर लोग जब आपको मेंशन करेंगे तो आपके व्यूज ऑटोमेटेकली बढ़ना इंक्रीज हो जाएंगे। तो यह एक तरीका है इंस्टाग्राम पर व्यूज पाने का, बहुत सारे कंटेंट क्रिएटर इसी तरीके का use करके यहां पर पॉपुलर हो रहे हैं।
Conclusion
तो दोस्तों यह कुछ तरीके हैं, जिनसे आप इंस्टाग्राम पर views बढ़ा सकते हैं! इसके अलावा इंस्टाग्राम Bio, प्रोफाइल तो मैटर करती है आप अगर views बढ़ाना चाहते हैं। तो Instagram ads एक paid ऑर्गेनिक तरीका भी हैं जिस पर आप पैसा इन्वेस्ट करके और भी ज्यादा views बढ़ा सकते हैं!
इस आर्टिकल में हमने इंस्टाग्राम पर इंस्टाग्राम पर views बढ़ाने के सारे तरीकों के बारे में जानकारी हासिल की। आर्टिकल पढ़कर पसंद आए तो इसको शेयर करना बिल्कुल मत भूलिए।।