Loan NewsLoanLoan Apps

Loan Alert: इन 11 लोन एप से रहें सतर्क, सरकार ने दी चेतावनी

Updated:

By Viraj Gupta

Loan Alert: पिछले कुछ सालों में भारत में ऑनलाइन लोन एप का मार्कर दिनोंदिन बढ़ोतरी देखने को मिला है और इसके साथ ही हमें ऑनलाइन सारी फेक चाइनीस लोन एप भी देखने को मिल रही है.ऑनलाइन फ्रॉड में भी काफी इजाफा हुआ और इसके चलते देश में कहीं सारे लोगों ने अपनी जान तक दे दी है। आपको बतादें की फेक लोन एप्स भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से सर्टिफाइड नहीं होते हैं जिसकी वजह से यह लोन एप ऐसे लोगों को टारगेट करती है जो इतने पढ़े लिखें नही होते है, जिसकी वजह से यह लोन एप लोंगो को फटाफट लोन देने के बाद लोगों को ब्लैकमेल करती है।

यह लोगों के पर्सनल फोटोज और पर्सनल डाटा को चुराने के बाद उनको लोन अमाउंट से ज्यादा पैसा पे करने के लिए डरती है और इन सब के बाद अधिकतर लोग इन फ्रॉड लोन एप को पैसे पे भी कर देती है। और यह सिलसिला तब तक चलता है, जब तक लोगों की या शिकायत नहीं करते है अधिकतर मामलें ऐसे भी देखने को मिलते है की लोग इन ऑनलाइन फ्रॉड लोन एप लोगों को काफी टॉर्चर करती है जिसके कारण लोग अपनी जान तक दे देते है। अभी हाल ही में एक न्यूज़ सामने आई थी, सरकार ने 50 से अधिक ऐसे लोन एप को बैन भी किया है लेकिन सरकार की इतनी सक्ती के बाद भी हर दिन कई फेक लोन एप लॉन्च हो रहे हैं। आपको बतादें अब सरकार की ओर से 11 नए लोन एप को लेकर चेतावनी दी गई है।

यह है वह 11 फेक लोन एप

Be careful from Instant loan apps named Windmill Money, Cash Assist: Safety Loan and Rupee Full
cyber dost

सरकार की ओर से जिन एप्स को लेकर चेतावनी दी गई है उनके नाम Windmill Money, Cash Assist: Safety Loan, Rupee Full, Finikash-The Personal Loan App, LoanBuddy-Approved in 5mins, Instant Loan in 1 Min Gudie, Momada Coins – इंस्टेंट लोन ऐप, lvory Lends, Cash Park, Bajaj: Online Rupee Pro और Rapid Rupee Pro हैं। साइबरदोस्त के इस पोस्ट पर ही इनमें से ही एक एप को लेकर एक यूजर ने स्क्रीनशॉट शिकायत की है। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि ये एप गाली दे रहे हैं।

Be careful from Instant loan apps named Finikash-The Personal Loan App, LoanBuddy-Approved in 5mins
cyber dost

बतादें की सरकार के अनुसार यह सभी एप किसी विदेशी संस्थाओं के द्वारा चलाई जा रहीं है यदि आप इन लोन ऐप से लोन लिया है और आप इन ऐप से शिकार हुई है तो आप #Dial1930 डायल करें और http://cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करवाएं ताकि सरकार आप की मदद कर सकें इसके अलावा यदि आप आपके फ़ोन में यह ऐप है तो आप इन सभी ऐप्स को तुरंत डिलीट करें।

ब्रांड नाम का दुरुपयोग करने वाले फर्जी लोन ऐप से सावधान रहें। वित्तीय धोखाधड़ी के अलावा, ये ऐप्स आपके व्यक्तिगत डेटा को चुरा सकते हैं और उसका दुरुपयोग भी किया जा सकता हैं। बतादें की एक लोन एप Bajaj नाम का उपयोग कर रही थी, जिसकी वजह से अधिकतर लोग इससे लोन एप से लोन भी लिया जा रहा था.

Be careful from Instant loan apps named Instant Loan in 1 Min Gudie, Momada Coins - इंस्टेंट लोन ऐप, lvory Lends, Cash Park, Bajaj Online Rupee Pro
cyber dost

सरकार की ओर से जिन एप्स को लेकर चेतावनी दी गई है उनके नाम Windmill Money, Cash Assist: Safety Loan, Rupee Full, Finikash-The Personal Loan App, LoanBuddy-Approved in 5mins, Instant Loan in 1 Min Gudie, Momada Coins – इंस्टेंट लोन ऐप, lvory Lends, Cash Park, Bajaj: Online Rupee Pro और Rapid Rupee Pro हैं। साइबरदोस्त के इस पोस्ट पर ही इनमें से ही एक एप को लेकर एक यूजर ने स्क्रीनशॉट शिकायत की है। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि ये एप गाली दे रहे हैं।

आपको बता दे कि इन सभी लोन एप को गूगल प्ले स्टोर से हटाया जा चुका है इसके अलावा यह ऐप आपको अगर गूगल पर या किसी भी प्लेटफार्म पर देखें तो आप इन अप की रिपोर्ट करें इसके अलावा इन फेक लोन एप को आप अपने फोन में ना इंस्टॉल करें ताकि आपके साथ किसी भी प्रकार का फ्रॉड नहीं हो। इसके अलावा अगर आपको लोन लेना है तो आप सबसे पहले आप जिस भी लोन एप से लोन लेने जा रहें उस एप के रिव्यू पढ़ें उसके बाद लोन के लिए आवेदन करे. इस बात का भी ध्यान रखें कि अधिकतर फेक एप आरबीआई से रजिस्टर्ड नहीं होती है।

यहाँ पढ़ें Paisa World Loan App Review, Real Or Fake, Complete डिटेल हिंदी में

Photo of author

Viraj Gupta

मेरा नाम Viraj Gupta हैं और में Loan Alert का लेखक हूँ, मेरा मानना है की आज के समय में Personal Finance, और Loan की जानकारी हर व्यक्ति को होनी चाहिए क्योंकि फाइनेंस और लोन हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है।

Leave a Comment