Loan NewsLic

LIC Jeevan Utsav Plan: आगई एलआईसी की नई स्कीम अब जीवन भर नहीं होगी कमाई की टेंशन, जानिए कौन सी है वह स्कीम पूरी जानकारी, सिर्फ 5 मिनट में

Published:

By Viraj Gupta

LIC New Plan: देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी ने नई योजना की सुरवात की और आने वाले दिनों में और भी नए प्लान के साथ लॉन्च करने की योजना बना रही है कंपनी ने नए प्रीमियम ग्रोथ को बढ़ावा देना चाहती है इसी बीच कंपनी ने एक नए प्लान एलआईसी जीवन उत्सव (LIC Jeevan Utsav) नाम के इस नए प्लान शुरुआत की है कम्पनी के इस प्लान के तहत ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपने साथ जोड़ने के लिए सही फसला हो सकता है. तो आई जानतें है इस नए प्लान के बारे में सब कुछ डिटेल में.

LIC Jeevan Utsav Plan
LIC Jeevan Utsav Plan

सबसे पहले आपको बतादें की एलआईसी यह नई स्कीम एक इंडिविजुअल, सेविंग और होल लाइफ इंश्योरेंस प्लान है. और अगर हम इस प्लान की खासियत पर नजर डाले तो यह आपके पूरे जीवन के लिए मिलने वाली रिटर्न की गारंटी देता है.

एलआईसी जीवन उत्सव क्या है (What is LIC Jeevan Utsav)

एलआईसी जीवन उत्सव एक नया प्लान है इसके तहत ग्राहकों को बीमा अमाउंट के 10 फीसदी तक आय का फायदा दिया जाएगा. यानी की पॉलिसी मैच्योर होने के बाद पॉलिसीधारक लाइफ लॉन्ग बेनिफिट के रूप में बीमा राशि के 10 फीसदी का लाभ ले पाएंगे. न्यूनतम बीमा राशि पांच लाख रुपये निर्धारित की गई है. इसके अलावा अधिकतम राशि के लिए कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई. इसमें बीमाकर्ता को जीवन भर रिटर्न मिलने के साथ ही प्रीमियम के भुगतान का समय पांच साल से लेकर सोलह साल तक सीमित रहेंगा.

एलआईसी जीवन उत्सव के फायदे (LIC Jeevan Utsav Benefits)

एलआईसी जीवन उस्तव के फायदे कई है उनमें से कुछ को हम या हाईलाइट कर रहें है

  • टैक्स बेनिफिट्स
  • संचित बेनिफिट
  • मैच्योरिटी बेनिफिट
  • डेथ बेनिफिट 
  • सर्वाइवल बेनिफिट

आपको बतादे की टर्म इंश्योरेंस को सबसे अच्छे और महत्वपूर्ण जीवन बीमा के प्रकारों में से एक माना जाता है इसके कई और फायदे है जिनकी वजह से अधिकतर लोगो की पहली पसंद होती है, जैसे की टर्म इंश्योरेंस न सिर्फ सबसे दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं में आपके परिवार को आर्थिक सुरक्षा भी उपलब्ध करवाता है.

एलआईसी जीवन उत्सव की खास विशेषताएं (LIC Jeevan Utsav Features)

LIC का जीवन उत्सव प्लान नंबर 871 है, जो आजीवन गारंटीड रिटर्न के साथ आता है. इसमें आपको पूर्ण आयु जीवन बीमा और लाभ भुगतान के विकल्प मिलेगा. इसमें सीमित प्रीमियम भुगतान अवधि 5 से 16 साल है. प्रीमियम भरने के दौरान ही गारंटीड बढ़ोतरी का प्रावधान है. इसमें नियमित आय लाभ और फ्लेक्सी आय लाभ मिलेगा. न्यूनतम मूल बीमा राशि 5 लाख रुपये होगा. पॉलिसी शुरू होने के वक्त न्यूनतम आयु 18 और प्रीमियम खत्म होने के वक्त अधिकतम 75 साल होनी चाहिए. 

इस स्कीम के साथ LIC पॉलिसीहोल्डर को 5.5% की दर से सालाना ब्याज भी देगा. हालांकि, पॉलिसीहोल्डर को इस प्लान के साथ मैच्योरिटी बेनेफिट नहीं मिलेगा. एलआईसी के इस प्लान के तहत  5 लाख रुपये अंत में मिलेंगे.

इसके अलावा एलआईसी का कहना है की पॉलिसीहोल्डर को 5.5% की दर से सालाना ब्याज भी मिलेगा. हालांकि, पॉलिसीहोल्डर को इस प्लान के साथ मैच्योरिटी बेनेफिट नहीं मिलेगा. तो आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा।

Photo of author

Viraj Gupta

मेरा नाम Viraj Gupta हैं और में Loan Alert का लेखक हूँ, मेरा मानना है की आज के समय में Personal Finance, और Loan की जानकारी हर व्यक्ति को होनी चाहिए क्योंकि फाइनेंस और लोन हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है।

Leave a Comment